गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर पहुंचे बूढ़ा पहाड़, स्थानीय लोगों से मिलकर विकास योजनाओं के बारे में ली जानकारी….

गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर पहुंचे बूढ़ा पहाड़, स्थानीय लोगों से मिलकर विकास योजनाओं के बारे में ली जानकारी….
सत्येंद्र कुमार केसरी ,,,, भंडरिया
गढ़वा जिला अंतर्गत बरगढ़ प्रखंड के टेहरी पंचायत स्थित बूढ़ा पहाड़ में गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर पहुंचे बूढ़ा पहाड़। आगे बताते चले कि बूढ़ा पहाड़ में चल रहे विकास योजना को देखने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती, अनुमंडल अधिकारी राम नारायण सिंह के नेतृत्व में बूढ़ा पहाड़ पहुंचे एवं साथ में टेहरी मुखिया बिनको टोप्पो, पंचायत सचिव विश्वनाथ राम, अंचला अधिकारी मदन महली समेत जिला के कई अधिकारी भी साथ में बूढ़ा पहाड़ पहुंचे एवं योजनाओं को देखें तथा वहां के लोगों से मिलकर विकास योजना के बारे में पूछे तथा वहां के स्थानीय लोगों को चावल दाल और फल फ्रूट से भरा टोकरी दिए फिर बुढ़ा पहाड़ से चलकर बरगढ़ के प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर सभागार में समीक्षा बैठक सभी कर्मी से किए पहले प्राथमिकता में टेहरी रोजगार सेवीका सुनील एक्का से विकास योजना के बारे में जानकारी लिए। लेकिन पूर्व डीसी रमेश घोलप  रोजगार सेविका को पूछते भी नहीं थे भेदभाव की दृष्टि से देखा करते थे, यही रोजगार सेविका है जो बूढ़ा पहाड़ में नक्सलियों के रहते बेधड़क और निडर होते हुए कार्य करने में सफल रहे हैं की लेकिन इन्हें सम्मानित करना तो दूर की बात पूर्व डीसी पूछते भी नहीं थे। आवास संबंधित प्रोग्रेस बढ़ाने के लिए पंचायत सचिव को भी निर्देश दिए एवं कई विभाग को भी कई निर्देश दिए। गढ़वा डीसी के द्वारा विकास की नई किरणों  के साथ यहां के लोगों को काफी उम्मीद जगी है।