जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं, संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए किया निर्देशित….

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं,
संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए किया निर्देशित….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में आयोजित जनदर्शन में 07 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर विजय दयाराम के. एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील ने संबंधित अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
जनदर्शन में मांग व शिकायत के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए जिसमें ग्राम दामोदरपुर निवासी विनेश्वर जीविका उपार्जन हेतु साधन उपलब्ध कराने, ग्राम अमडण्डा निवासी जगरनाथ सिंह खाता से राशि आहरण होेने के संबंध में, ग्राम जमुनियां निवासी सुधीर कुमार लकड़ा दिव्यांगता होने के कारण भृत्य पद का नौकारी दिलाने के संबंध में, ग्राम बसकेपी निवासी जगेश्वर तिग्गा राजस्व अधिकार फर्जी पट्टा निरस्त करने के संबंध में, ग्राम बादा निवासी कोचा पावले आवेदक के साथ धोखाधड़ी कर जमानत के नाम पर आवेदक के स्वामित्व भूमि का पट्टा छल पूर्वक ले जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये गये थे। प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए निर्धारित समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर