विश्व हिंदू परिषद के आह्वान भाजपा एवं हिन्दू सगठन ने कराया नगर बंद….

 

 

 

लखनपुर, अमित बारी

लखनपुर (सरगुजा) बेमेतरा ज़िले के ग्राम बीरनपुर में हुए विवाद में २२ वर्षीय युवक भूनेश्वर साहू के नृशंस हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर लखनपुर के भाजपा पदाधिकारियों एवं व्यापारी संघ ने घटना के विरोध में लखनपुर नगर बंद का आह्वान किया जहां नगर की सारी दुकानें स्वस्फूर्त बंद नज़र आयी। इस बंद को चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स सहित कैट का भी भरपूर समर्थन देखने को मिला जहां नगर की सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रही।

एक ओर जहां नगर में इस बंद का व्यापक असर देखने को मिला वहीं नगर के बसस्टैंड में विश्व हिंदू परिषद,हिंदू युवा मंच तथा भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा इस घटना की घोर निंदा करते हुए जमकर मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की ,इस पूरे घटना को लेकर काफ़ी आक्रोश देखा गया साथ ही पीड़ित के परिजनों के लिये लगभग 20 हज़ार रुपये का सहयोग भाजपा एवं हिंदू संगठन द्वारा दिया गया।ज्ञात हो कि बेमेतरा ज़िले के बीरनपुर ग्राम में आपसी विवाद में हिंदू युवक की नृशंस हत्या कर दी गई थी जिसके बाद 10 अप्रैल को पूरे छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया था जिसके फलस्वरूप नगर के पूरे व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। उक्त घटना को लेकर नगरवासियों सहित हिंदू संगठन लोगों में काफ़ी रोष व्याप्त है राजेश अग्रवाल ने आज के बंद करने में लखनपुर के सभी व्यापारी भाइयों को पूर्ण समर्थन मिला सभी भाइयों को धन्यवाद गापित किय।

इस दौरान राजेश अग्रवाल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, सुभाष अग्रवाल पूर्व मंडल अध्यक्ष,दिनेश साहू मंडल अध्यक्ष, राजेंद्र जायसवाल, बृजेंद्र पांडे , हरविंद अग्रवाल ,सुरेश साहू, सुनील अग्रवाल , राकेश साहू ,संजीत मंगलम, पूर्व पार्षद दिनेश बारी ,सतनारायण साहू, राजेंद्र गुप्ता पिछड़ा वर्ग मण्डल अध्यक्ष, प्रदीप गुप्ता, राकेश साहू , सतीश सोनी , गोविन्द अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सचिन बंसल, मोक्ष पांडेय,हर्षवर्धन पाण्डेय, अभिमन्यु सिंह ,अमित अग्रवाल ,सचिन बारी, अमित गुप्ता सहित विश्व हिंदू परिषद,हिंदू युवा मंच एवं हिन्दू समाज के लोग काफ़ी संख्या में मौजूद रहे।