बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, आवेदन भरने को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह….

 

 

 

* युवाओं ने कहा योजनाओं से सपनों को मिलेगी उड़ान.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसे लेकर जिले के युवाओं में खासा उत्साह है, योजना के तहत् शिक्षित बेरोजगार को अप्रैल माह से 2500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। अप्रैल महीने में किसी भी दिन किए गए आवेदनों पर घोषणा अनुसार भत्ता 01 अप्रैल से ही देय होगा। जिले के चॉइस सेंटरों में बड़ी संख्या में युवा ऑनलाईन आवेदन भरने पहुंच रहे हैं। युवाओं ने कहा कि राज्य सरकार की इस योजना से हमारे सपनों को नई उड़ान मिलेगी। आर्थिक तंगी के चलते हमारे सपने पूरे नहीं हो पा रहे थे, इस योजना से अब हमारे दिन सुधरेेंगे। जिला रोजगार अधिकारी सहित आसपास के चाईस सेंटरों का दौरा कर बेरोजगारी भत्ता के लिए भरे जा रहे आवेदनों की जानकारी ली और युवाओं से चर्चा की। उन्होंने युवाओं से कहा कि आवेदन के लिए कोई समय-सीमा नहीं है। इसलिए किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें। बेरोजगारी भत्ता के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी लेकर ही आवेदन करें।

जिला मुख्यालय के समीप ग्राम चंदरपुर गुप्ता चॉइस सेंटर में आवेदन करने पहुंचे सूरजपुर निवासी श्याम लाल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दी जा रही बेरोजगारी भत्ता से हम जैसे गरीब परिवार के युवाओं को बहुत राहत मिलेगी। इससे हमें पढ़ाई के लिए छोटी-छोटी आवश्यकताओं में बहुत सहयोग मिलेगा। इस पहल के लिए में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देता हूँ। गिरवरगंज निवासी तुलसाय ने बताया कि में बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करने पहुंचा हूँ। बेरोजगारी भत्ता मिलने से जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते, उन्हें बहुत राहत मिलेगी। ग्राम केंवरा निवासी विश्वनाथ कुशवाहा ने बताया कि राज्य सरकार यह बहुत अच्छी पहल है। इससे बेरोजगार युवाओं को बहुत फायदा होगा।