PWD के सड़क पर चलना राहगीरों के लिए बना मुसीबत का सबब, साहब- आखिर कब मिलेगी इससे निजात……

 

 

* 12 किलोमीटर बनने वाली सड़क सिर्फ 5 किलोमीटर बन पाई और ठेकेदार हुए नौ दो ग्यारह।

* पीडब्ल्यूडी ने ऐसे ठेकेदार को दिया सड़क निर्माण काम की ठेकेदार ने 5 किलोमीटर सड़क बनाई और डेरा डंडा लेकर दूसरे साइड में काम करने चले गए।

* विभाग की उदासीनता की वजह से ठेकेदार की मनमानी।

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर।  लोक निर्माण विभाग सूरजपुर द्वारा सूरजपुर से भैयाथान 12 किलोमीटर सड़क मरम्मत का ठेका दे दिया, 5 किलोमीटर मरम्मत कर ठेकेदार नौ दो ग्यारह हो गए, 1 हफ्ते से काम बंद है जबकि सूरजपुर भैयाथान मार्ग चालू मार्ग है इस मार्ग पर प्रतिदिन लोगों का आना जाना लगा रहता है छोटी गाड़ियों से लेकर बड़ी गाड़ियों तक का आवागमन इस मार्ग पर होता है पर सड़क काफी समय से जर्जर स्थिति में था लोगों की मांग पर सड़क को 12 किलोमीटर सुधारने का टेंडर हुआ और काम शुरू भी हुआ पर 5 किलोमीटर सड़क बनने के बाद ठेकेदार बिना सड़क का निर्माण को पूरा किए बिना मशीन लेकर इस सड़क को अधूरे में ही छोड़कर ना जाने अपना कौन सा दूसरा सड़क बनाने चले गया, अब अधूरे सड़क मरम्मत के बाद लोगों का आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पर विभाग भी मनमानी करने वाले ठेकेदार पर मेहरबान है तभी तो ठेकेदार मनमाने ढंग से बिना काम को पूरा किए अधूरे में ही सड़क छोड़कर चलते बने, अब मुसीबत तो राहगीरों की हो गई है प्रतिदिन सड़क जर्जर होने की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं पर इसका जिम्मेदार कौन है? विभाग अपनी जिम्मेदारी लेने के बजाय ठेकेदार के भागने की बात कर रहा है पर सवाल तो यह है कि बिना विभाग के अनुमति के ठेकेदार अधूरे में ही निर्माण छोड़कर कैसे चला गया और इस समय कुदरगढ़ जाने के लिए श्रद्धालुओं क्या ताता लगा हुआ है।

* सड़क पर बना गड्ढा मौत को दे रहा दावत- सूरजपुर लेकर सिरसी लेकर सूरजपुर नगर सटे पर्री तक पीडबलु डी के रोड मे बड़े-बड़े गड्ढे मे तब्दील हो गई है जिससे आए दिन बाइक सवार स्कूटी सवार लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे, जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी के अधिकारी साधे हैं मोन, इन गड्ढों की वजह से आसपास के रहने वाले धुल से परेशान हैं हालांकि ये चालू रोड है इसी रोड से हजारों की संख्या में श्रद्धालु कुदरगढ़ माता का दर्शन करने जाएंगे उन्हें भी इन गड्ढों के वजह से दुर्घटना का शिकार होना पड़ेगा हलाकी जिले में गड्ढा मुक्त सड़क करने का दावा कागजों में सिमट कर रह गया है

पीडब्ल्यूडी के विभाग के अधिकारियो बीच में कार्य चालू करवाया था वह भी आधा अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया है जिससे आने जाने वाली लोगों को परेशानी का सबब चलना पड़ रहा।

* इसी रोड से गुजरते हैं जिम्मेदार अधिकारी- इसी रोड से रोजाना जिले के तमाम अधिकारी गुजरते है लगर्जरी कारो से इस वजह से उन्हें लोगे के तकलीफ का अहशास नहीं होता है लेकिन इन गड्ढों पर जिम्मेदार अधिकारियों की नहीं पड़ती नजर जिससे लोगों में आक्रोश है अब देखना यह है कब तक यह कार्य पूरा होगा, पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारी जब कमान संभाले तो कहा था कि हमारी पहली प्राथमिकता होगी लेकर हर छोटे बड़े गड्ढे भरे जाएंगे अधिकांश गड्ढों की वजह से ही दुर्घटनाएं होती है लेकिन साहब का वादा वादा ही रह गया।

अब देखना ये है कि आखिर इन गड्ढों से आने जाने वाले लोगों को कब मिलती है निजात

लगातार प्रकाशित खबर