भंडरिया वन क्षेत्र के बिराजपुर गांव के समीप जंगल किनारे कुत्तों के हमला से जंगली हिरण की मौत….

भंडरिया वन क्षेत्र के बिराजपुर गांव के समीप जंगल किनारे कुत्तों के हमला से जंगली हिरण की मौत….
सत्येंद्र कुमार केसरी ,,, भंडरिया
भंडरिया वन क्षेत्र के बिराजपुर गांव के समीप जंगल किनारे कुत्ता के हमला से जंगली हिरण की मौत हो गई । मृत हीरन के शव को भंडरिया वन विभाग ने बरामद कर लिया है ।विभाग के कर्मचारियों द्वारा हिरण के शव को भंडरिया वन परिसर में गड्ढा खोदकर नमक डालकर दफन कर दिया है । इसकी जानकारी देते हुए भंडरिया वन क्षेत्र पदाधिकारी कन्हैया राम ने बताया कि शायद पानी की तलाश में  जंगली हिरण भटक कर बिराजपुर गांव की ओर चला गया था  । गांव के लावारिस कुत्तों ने उसे दौड़ा कर हमला कर दिया। कुत्ता के हमला से  बुरी तरह से घायल हो गया। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने इस की सूचना वन विभाग को दी  ।विभाग के लोग घायल हिरण के पास पहुंचे  ।हीरन की सांस  चल  रही थी । उसे इलाज कर ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई। वन विभाग के कर्मियों ने बिराजपुर गांव में लोगों के बीच पंचनामा  तैयार किया ।पंचनामा के बाद हिरण के शव को भंडरिया रेंज  कार्यालय लाया गया । कार्यालय परिसर में गड्ढा खोदकर उसमें नमक डालकर हिरन के शव को दफन कर दिया गया। इस मौके पर वनरक्षी कमलेश कुमार, वन क्षेत्र पदाधिकारी कन्हैया राम सहित काफी संख्या में वन कर्मि एवं ग्रामीण शामिल थे ।