तीन सवारी, बगैर हेलमेट एवं नाबालिक बाइक चालकों पर पुलिस ने कसा शिकंजा….

तीन सवारी, बगैर हेलमेट एवं नाबालिक बाइक चालकों पर पुलिस ने कसा शिकंजा….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर चौकी पुलिस द्वारा तीन सवारी, बगैर हेलमेट एवं नाबालिक बाइक चालकों पर वाड्रफनगर एसडीओपी अभिषेक झा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी वाड्रफनगर विनोद पासवान ने पुलिस चौकी के सामने अंबिकापुर- बनारस मुख्य मार्ग पर तीन सवारी, नाबालिक एवं बगैर हेलमेट के बाइक चालकों पुलिस ने रोककर चालानी कार्यवाही की गई। वही नाबालिक चालकों के अभिभावकों को बुलाकर समझाइश दी एवं दोबारा नाबालिक छात्र – छात्राओं को बाइक या स्कूटी ना देने की नसीहत भी दी है। नसीहत के बाद भी यदि अभिभावकों के द्वारा नाबालिग बच्चों को बाइक चलाने दिया जाता है तो पकड़े जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नाबालिगों के अभिभावकों पर कार्यवाही करने की बात कही गई। इस कार्यवाही से जहां एक ओर नाबालिग बाइक, तीन सवारी ,बगैर हेलमेट चालकों में पुलिस के द्वारा की जा रही कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है। वही नगरवासियों की मानें तो पुलिस के इस तरह की कार्यवाही को लगातार करने की जरूरत है जिससे सड़क दुर्घटना में कमी आएगी साथ ही लोग यातायात नियमों के प्रति जागरूक होंगे।
इस कार्यवाही में एएसआई बालेश्वर महानंदी, नंदू सिंह , आरक्षक धीवर सिंह, जुगेश जायसवाल, शिव कुमार पटेल, एवं महिला आरक्षक शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर