कोरबा: शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाए जाने के संबंध में तहसीलदार द्वारा पटवारी रिपोर्ट आने के बाद भी अवैध निर्माण कार्य को नहीं रुकवाया गया…

कोरबा। नगर के कुआं भट्टा वार्ड क्रमांक 25 नेहरू नगर बाईपास रोड (बुधवारी रिंग रोड ) विनोद ट्रेडर्स दुकान के बाजू में जेकब थंकाचन का मकान स्थित है, जिसका कुल रकबा 0.12 जिस पर जेकब थंकाचन एवं उनका परिवार पिछले 40 – 50 वर्षों से निवासरत है।

जेकब थंकाचन के निवास के सामने स्थित शासकीय भूमि पर किसी के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है  जिसके संबंध में जेकब थंकाचन द्वारा दिनांक 03. 03.2022 को तहसीलदार कोरबा एवं जिलाधीश महोदय को भी उक्त के संबंध म जन चौपाल में एक पत्र दिया गया एवं पटवारी द्वारा दिनांक 16.03. 2022 को स्थल जांच प्रतिवेदन तहसीलदार के समक्ष पंचनामा सहित प्रस्तुत किया गया था किंतु तहसीलदार द्वारा 25.03.2022 को पेशी लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई एवं कल दिनांक 04.04 2022 को पुनः पेशी ली गई एवं अगली पेशी 22.04. 2022 को दी गई जबकि पटवारी प्रतिवेदन में पटवारी द्वारा निर्माण कार्य को तत्काल रोका जाना उचित होगा कहा गया था किंतु तहसीलदार द्वारा किसी दबाव में आकर उक्त पर स्टे नहीं दिया जा रहा है।

जबकि जेकब थंकाचन द्वारा राजस्व निरीक्षक द्वारा 19.04.2018, 09.01 2019, 22.04.2012 का नजरी नक्शा बनाकर उक्त भूमि को शासकीय भूमि दर्शाया गया है वह जेकब थंकाचन के बिक्री नमा सन 1980 के नक्शे में उक्त भूमि घास की भूमि दर्शाई गई है।