प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के स्वीकृत निर्माण कार्यों के भूमि पूजन समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह की उपेक्षा से नाराजगी…..

 

 

* क्षेत्रीय विधायक स्वीकृत कार्यों का स्थान परिवर्तन करा अवैध वसूली कराना बंद करें – बाबूलाल अग्रवाल

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर / भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के नेतृत्व मे प्रतिनिधि मंडल ने जिला मुख्यालय सूरजपुर स्थित संयुक्त कार्यालय भवन कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्राम पंचायतों में स्वीकृत कार्यों में क्षेत्रीय सांसद की अनदेखी कर स्थानीय विधायको द्वारा मनमानी तरीके किए जा रहे शिलान्यास व भूमिपूजन पर रोक लगाने की मांग की है।

भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर कार्यालय में संयुक्त कलेक्टर नंदजी पांडेय से मुलाकात कर यह आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार के जनजाति कार्य मंत्रालय के माध्यम से प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत सूरजपुर जिले के विभिन्न पंचायतों में विकास कार्य हेतु राशि की स्वीकृति दी गई है। जिसमे ग्राम पंचायतों में सीसी रोड निर्माण सहित अन्य विकास कार्य होने हैं। इस योजना से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के महत्वकांक्षी कार्यक्रम के तहत 60 प्रतिशत से अधिक आदिवासी आबादी वाले ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की स्वीकृति दी जा रही है।किन्तु क्षेत्रीय विधायक सहित कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों द्वारा छतीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के सह पर अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों पर अनैतिक दबाव बनाते हुए शिलान्यास व भूमिपूजन कर आम जनता को दिगभ्रमित किया जा रहा है।

ज्ञापन मे बताया गया है कि सरगुजा संसदीय क्षेत्र की सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री के रूप में श्रीमती रेणुका सिंह की प्रतिनिधित्व कर रही हैं ऐसे केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं व विकास कार्यों के भूमिपूजन में उन्हे आमंत्रित किए बगैर भूमि पूजन समारोह संपन्न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही साथ विधायकों के द्वारा अपने लोगों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से भी स्वीकृत कार्यों के स्थलों को अपनी सुविधानुसार अवैध वसूली करते हुए स्थल परिवर्तित भी किया जा रहा है जो किसी भी रूप में उचित नहीं है। अतः उपरोक्त विषय को ध्यान में रखते हुए स्वीकृत कार्यों का भूमि पूजन केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह के माध्यम से कराया जावे। यदि भविष्य में यही स्थिति रही तो भारतीय जनता पार्टी जिला सूरजपुर के द्वारा भूमि पूजन स्थल पर भी विरोध प्रकट किया जाएगा। इस दौरान कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री मुरली मनोहर सोनी, जिला कोषाध्यक्ष थलेश्वर साहू, जिला उपाध्यक्ष भूलन सिंह मरावी, जिला मंत्री संदीप अग्रवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी राजवाड़े, जिला पंचायत सदस्य महेश्वर पैकरा, गीता जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण जायसवाल, भाजयुमो शहर महामंत्री संस्कार अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।