एनीमिया मुक्त भारत के संबंध में प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक संपन्न….

एनीमिया मुक्त भारत के संबंध में प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक संपन्न….

बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभा कक्ष में एनीमिया मुक्त भारत का प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बसंत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी के.एल. महिलांगे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जे.आर. प्रधान, समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी, बी.ई.टी.ओ. एवं फार्मासिस्ट तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक में संभागीय समन्वयक सरगुजा संभाग एनीमिया मुक्त भारत के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में विकासखण्ड स्तर पर प्रशिक्षण में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य करने पर चर्चा किया गया, साथ ही ए.एम.बी., डब्ल्यू.आई.एफ.एस., शिशु संरक्षण माह के रिर्पोटिंग के संबंध में चर्चा किया गया तथा विकासखण्ड स्तर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा प्रशिक्षण कराने हेतु चर्चा की गई। विकासखण्ड शंकरगढ़ की समीक्षा पूर्व में कराये जाने का निर्णय लिया गया है। प्रशिक्षण सह बैठक में शिशु संरक्षण माह दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हड़ताल में रहने की स्थिति में स्वास्थ्य विभाग मितानिन से संपर्क कर टीकाकरण पूर्ण कराये जाने पर चर्चा किया गया।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर