कलेक्टर ने जनदर्शन में आमजनता के विभिन्न समस्याओं को सुना, संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने के दिये निर्देश….

कलेक्टर ने जनदर्शन में आमजनता के विभिन्न समस्याओं को सुना,
संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने के दिये निर्देश….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से जिले में प्रत्येक मंगलवार को जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन में कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जनदर्शन में आम जनता के विभिन्न मांगों और समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित करते हुए तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर जनदर्शन में आज विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत घटगांव की श्रीमती पतांगो ने पंचायत सहायक शिक्षक पद के लिए, समतुल्यता के माध्यम से फर्जी अंकसूची बनाने की शिकायत, विकासखण्ड कुसमी के ग्राम चिरई में आवेदक के भूमि को अन्य व्यक्ति के नाम पर विलोपित करने की शिकायत, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के विजय कुमार द्वारा मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूर के मिट्टी में दब जाने के कारण मृत्यु की मुआवजा राशि के बावत्, विकासखण्ड कुसमी के ग्राम भवानीपुर महकेपी के सत्यनारायण द्वारा वर्षों से काबिज भूमि को अन्य व्यक्ति द्वारा फर्जी तरीके से पट्टा बनाने के संबंध में, विकासखण्ड बलरामपुर के रामचरण पैंकरा द्वारा वर्ष 2019 में वनाधिकार पट्टा का प्रकरण क्रमांक दर्ज नहीं होने के कारण शिकायत, तुर्रीडीह के बासमति द्वारा तत्कालिन हल्का पटवारी के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने व रिकार्ड में अवैध तरीके से किये गये हेर-फेर को न्यायहित में यथाशीघ्र सुधरवाने हेतु, विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम रजखेता निवासी रिता विश्वकर्मा द्वारा वर्षों से काबिज भूमि का पट्टा प्रदाय करने बावत्, ग्राम सरना निवासी विरेन्द्र कुमार साहू द्वारा उप तहसील रघुनाथनगर में याचिका लेखक का कार्य करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर