महाशिवरात्रि को नगर एवं आसपास के शिवालयों में श्रद्धालु भक्तों ने किया जलाभिषेक….

 

 

प्रतापपुर

आदि देव महादेव भगवान भोलेनाथ के आराधना के पर्व महाशिवरात्रि को नगर एवं आसपास के शिवालयों में श्रद्धालु भक्तों ने पूजा अर्चना कर शिव शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं सुख समृद्धि की मंगल कामना की।


नगर के प्राचीन शिव मंदिर नगर के पास बाघ नदी के तट पर स्थित भगवान भोलेनाथ के पारदेश्वर शिव मंदिर जल संसाधन कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर ग्राम अमानी में स्थित शिव शक्ति मंदिर एवं अर्धनारीश्वर भगवान जलेश्वर महादेव के ऐतिहासिक शिव मंदिर शिवपुर में श्रद्धालु भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया, प्रति वर्ष की भांति बाबा जलेश्वर नाथ शिवपुर धाम में एक दिवसीय मेला का आयोजन के दौरान उमड़ा भक्तों का जन सैलाब भक्तों ने बेलपत्र नारियल एवं दूध से हर हर महादेव के गूंज के साथ जलाभिषेक किए वही भक्तों का लाखों के सैकड़ा में आस्था का केंद्र बना शिवपुर धाम अविरल जल धाराओं से बहती हुई गंगा शिवलिंग को निरंतर खुशी हुई भक्तों को दर्शन दे रही है ज्ञात हो कि उक्त महाशिवरात्रि मेला पर एक दिवसीय मेला का आयोजन होता है जहां भक्तों का जनसैलाब पूजा करने के लिए दूरदराज से भारी संख्या में लोग उपस्थित होते हैं वही भक्तों के द्वारा भंडारे का आयोजन एवं शिवपुर मंदिर समिति की ओर से व्यापक व्यवस्था की गई हुई थी
तथा तथा प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह ने भी विधिवत पूजन कर क्षेत्रवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना किए ।

*  श्रद्धालुओं ने महसूस की मेला में होने वाले भजन एवं जगराता कार्यक्रम की कमी* 

भगवान जलेश्वर नाथ शिवपुर मंदिर परिसर में दिनभर संगीत में भजन का कार्यक्रम पहले आयोजित किया जाता था जिससे भक्तों में संगीतमय भक्ति में माहौल बना रहता था और श्रद्धालु भक्त शिव शक्ति के सु मधुर भजनों की धुन में मस्त होकर झूमते रहते थे विगत कई वर्षों से भजन कार्यक्रम के बंद होने से संगीत में भजन की कमी श्रद्धालु भक्तों ने महसूस की जो उनके बीच चर्चा का विषय बना हुआ है ।