श्री द्वारिका मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा शिवपुर मेला परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर किया गया दवा वितरण …..।

 

 

प्रतापपुर

महाशिवरात्रि को शिवपुर मेला परिसर में द्वारिका मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर 120 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण किया गया , हॉस्पिटल के संचालक अरविंद जायसवाल ने बताया 80% मरीजों में रक्त की कमी  जिन्हें दवा वितरण कर चिकित्सकों द्वारा आवश्यक सलाह दी गई ।

शिवपुर धाम प्रतापपुर 18 फरवरी 2023 को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन श्री द्वारिका मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक  अरविंद जयसवाल  द्वारा किया गया इस शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हिमोग्लोबिन ब्लड प्रेशर का जाँच एवं शुगर मधुमेह का जांच किया गया इसका मुख्य उद्देश्य था कि दूरस्थ ग्रामीण अंचल में रहने वाले जनता को अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था मिल सके एवं स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना था लगभग 120 लोगों का स्वास्थ परीक्षण किया गया जिसमें 20 परसेंट लोगों में रक्त अल्पता की मात्रा पाई गई इसके लिए अनुभवी शिक्षकों द्वारा जांच उपरांत दवा का वितरण किया गया । चिकित्सक डॉ अमित पांडे दिनेश पांडे एवं डॉ विकास का योगदान रहा लैब टेक्निकल विकास गुप्ता श्रीमती अंजना जायसवाल एवं नर्स बहाने प्रिया यादव प्रीति का मीना पैकरा सुमित्रा साहू लीलावती पैकरा एवं राम सिंह शांडिल सोना सूर्यवंशी का सहयोग रहा । निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन श्रीद्वारिका मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक अरविद जयसवाल  ने कहा आने वाले हर समय में यूं ही निशुल्क जांच शिविर उनके द्वारा किया जाएगा एवं सभी विभाग के डॉक्टरों को समय-समय पर श्री द्वारिका मेमोरियल हॉस्पिटल में उपलब्ध कराया जाएगा।।