खदान विस्फोट में बच्ची की दर्दनाक मौत जिला प्रशासन ने दिए कड़ी कार्यवाही के आदेश….

जशपूर ✍️ जितेन्द्र गुप्ता

जिला प्रशासन आया हरकत में कड़ी कार्यवाही करने की तरफ बढा कदम

कुनकुरी मयाली के पास पत्थर खदान में हुई ब्लास्टिंग को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। और संबंधित दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर डॉक्टर रवि मित्तल ने कहा कि प्रभावित परिवार को जिला प्रशासन हर संभव सहायता करेगा। और प्रभावित परिवार के परिजनों को 10 लाख रु. का मुआवजा दीया जाएगा कलेक्टर ने खदान को सील करने के सख्त निर्देश भी दे दिए हैं। आपको बता दे कि कुनकुरी के मयाली में खदान में विस्फोट करने से एक बालिका की मौत हो गई थी अभी हाल ही में राज्य के मुखिया भूपेश बघेल ने मयाली में युवा महोत्सव में शामिल होकर मयाली को राज्य के पर्यटन में अब्ब्वल रखने अनेक बातों का जिक्र किया था वही दो दिन बाद ही इस तरह खदान विस्फोट में बच्ची की मौत से अनेक तरह के सन्देहों हो रहे थे वही विश्व के सबसे बड़े मधेस्वर पहाड़ में भी दरार और मुहाने के बंद होने जैसी बात सामने आ रही है। तो क्या इस तरह खदान का बेरोकटोक चलते रहना प्रशासन की चूक नही है। ये सब आने वाले समय मे होने वाली जांच से सामने आ सकेगा।पर इन सब के बीच एक 12 वी क्लास की बच्ची असमय मौत के ग्रास में चली गई जिसके लिए हमेसा सवाल पूछा जाता रहेगा ।