अपनी 6 सूत्रीय मांगों पें कर रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल का छत्तीसगढ़ शासकीय शिक्षक फेडरेशन संघ जिला जशपुर ने किया समर्थन ….

पत्थलगांव ✍️जितेंद्र गुप्ता

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी 6 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश मे 23 जनवरी से अनिश्चित कालिन हड़ताल में है अब छत्तीसगढ़ शासकीय शिक्षक फेडरेशन संघ जिला जशपुर ने इन्हें दिया अपना समर्थन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी 6 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश मे 23 जनवरी से अनिश्चित कालिन हड़ताल में है। अब छत्तीसगढ़ शासकीय शिक्षक फेडरेशन संघ जिला जशपुर के जिलाध्यक्ष महेश यादव ने इन्हें अपना समर्थन पत्र सोंपा है। परियोजना अध्यक्ष हरिप्रिया बारके को पत्र सौंपते हुए महेश यादव नेकहा की हम आपके जायज मांगो के साथ है।
आपको बता दे कि प्रदेश के एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाये अपनी छ: सूत्रीय मांगो के समर्थन मे और सरकार द्वारा चुनावी जन घोषणा पत्र मे किये वायदे पूरा नही करने के कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका संयुक्त मंच छत्तीसगढ़ के प्रान्तीय आह्वान पर दिनांक 23 जनवरी से अनिश्चित कालिन हड़ताल पर चली गई है। जिसके कारण प्रदेश के 46660 आंगनबाड़ी केन्द्र और 5814 मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रो मे पूरक पोषण आहार रेडी टू ईट वितरण और अन्य सभी विभागीय कार्य बंद हो गये है।
परियोजना अध्यक्ष हरिप्रिया बारके का कहना है। हमारी जायज को मांगो लेकर सरकार ना तो चर्चा कर रही है। और ना ही मांग पूरा करने के संबंध मे कोई ठोस कदम उठा रही है। बल्कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ के ऊपर केन्द्र का चाबी सौपने और पोषण आहार रेडी टू वितरण कार्य करने हेतु विभिन्न प्रकार का दबाव बना रही है.इसके साथ ही हडताली आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ का मनोबल गिराने के लिये पूरक पोषण आहार रेडी टू ईट के वितरण आपके सदस्यो से कराने हेतु सभी पंचायतो मे रेडी टू ईट सामग्री पहुचाकर सहयोग करने की शासकीय अधिकारियो द्वारा पत्र जारी किया जा रहा है। कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ के हड़ताल मे जाने से आंगनबाड़ी केन्द्रो का जो कार्य प्रभावित हो रहा है। उस कार्य को ना करने का कष्ट करे साथ ही इस संबंध मे अपने अपने सदस्यो को इस संबंध एक अपील जारी करते हुये हमारे छः सूत्रीय मांगो के समर्थन करते हुये आवश्यक सहयोग प्रदान करने का कष्ट करेगे।इस सहयोग के लिये हम बहने आपके हमेशा आभारी रहेगे। अतः पुनः निवेदन है कि पूरक पोषण आहार रेडी टू ईट वितरण कार्य सम्पादित ना करे साथ ही आंगनबाडी केन्द्रो से संबधित कोई कार्य यदि सरकार द्वारा हमारे हड़ताल अवधि मे सौपा जाता