मुख्यमंत्री डीएवी पब्लिक स्कूल में करियर काउंसलिंग का हुआ आयोजन, काउंसलिंग के माध्यम से बच्चो को मिलता है उच्च शिक्षा का ज्ञान – धनंजय सिंह

 

 

शमरोज खान

सूरजपुर / ओडगी.  मुख्यमंत्री डीएवी पब्लिक स्कूल में करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया इस मौके पर बालक हाईसेकेंडरी स्कूल, गर्ल्स हाईसेकेंडरी स्कूल, आत्मानंद स्कूल, मुख्यमंत्री डीएवी पब्लिक स्कूल के 10, 11, 12 के बच्चो के उज्ज्वल भविष्य एवम मार्गदर्शन के लिए करियर गाइडेंस काउंसलिंग का कार्यक्रम हुआ, इस दौरान करियर काउंसलिंग के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ डीएवी प्राचार्य धनंजय सिंह, ओडगी टी आई एन के त्रिपाठी, रिटायर्ड शिक्षक सियाराम पाण्डेय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यकम का प्रारंभ किया गया,।

इस मौके पर काउंसलर डॉ रविशंकर चौहान ने बताया कि सपने एक दिन में पूरे नहीं होते उनके लिए निरंतर प्रयास करने पड़ते हैं। हमें यह तो पता है कि हमें क्या बनना है, लेकिन कैसे बनना यह मालूम नहीं है। उन्होंने छात्रों को बताया कि आपकी लाइफ में महत्वपूर्ण क्या है, यह जानना बहुत जरूरी है। उन्होंने बच्चों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि हम जब किसी शादी विवाह, समारोह में जाते हैं तो अपने आप को सजा-संवारकर जाते हैं। इसी प्रकार जब हम बोर्ड परीक्षा देते हैं तो हमारी कापी भी इसी प्रकार विशेष प्रकार से सुसज्जित होनी चाहिए। हमें अपने विषयों को तीन भागों में विभाजित करना चाहिए इस दौरान काउंसलर रंजीत कुमार सतपुते ने बच्चों को बताया कि आप सौभाग्यशाली हैं कि आपकी काउंसलिग होती है और आप उसकी सहायता से अपना सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र चुनाव कर सकते हैं, हमारे समय में ऐसा नहीं था। उन्होंने बताया कि करियर चुनाव से पहले कुछ कारकों का जानना अति आवश्यक है, जो कैरियर को प्रभावित करते हैं जिनमें वेतन, इज्जत, जाब सिक्योरिटी, इंटरेस्ट टाइम, हेल्थ ईशू, आत्मविश्वास व परिस्थिति आदि शामिल हैं प्रोफेसर सातपुते ने विभिन्न पतियोगी परीक्षा व उनमे शामिल कैसे हो इन पर विचार डाले इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए बालक हाईसेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य प्रदीप सिंह, गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य, राजेश पाल, लक्ष्मी गुप्ता, ओ पी राजवाड़े, कबीर सिंह, जी द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया गया इस मौके पर उपस्थित नमिता गुप्ता , संदीप यादव , पिंटू गुर्जर, विनय सिंह, मनोज साहू, चंद्रकांत यादव, एवं काफी संख्या में बच्चे एवं बच्चे उपस्थित रहे