युवती के आत्महत्या का हुआ खुलासा, प्रताड़ना से तंग आकर दी थी जान, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में….

युवती के आत्महत्या का हुआ खुलासा, प्रताड़ना से तंग आकर दी थी जान, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाने में प्रार्थी सुमेर सिंह पिता ईश्वर सिंह निवासी प्रेमनगर पटेल पारा ने 4 जनवरी 2023 को मर्ग कायम कराया कि इसकी छोटी बहन पूर्णिमा सिंह 3 जनवरी 2023 को ईटा प्लांट में अपनी सहेलियों के साथ काम करने गई थी। दोपहर में खाना खाने अपने घर आई थी इसके बाद शाम तक वापस घर नही आई तो पता करने इसकी पत्नी गई तो पूर्णिमा की सहेली लोग बताये की दोपहर में खाना खाकर पूर्णिमा काम करने नही गई थी। तब आस पास पता किये घर के अंदर का दरवाजा बंद था दरवाजा खोलकर देखे घर के अंदर इसकी बहन पूर्णिमा लायलून के रस्सी में घर के कंडी में फासी लगाकर आत्महत्या कर ली है। रिपोर्ट धारा 174 कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। जॉच दौरान गवाहों का कथन लिया कथन में पाया कि आरोपी मनबोध उर्फ लखन पिता कन्हैया जाति चेरवा ग्राम प्रेमनगर पटेल पारा के द्वारा पूर्णिमा को प्रताड़ित करने से दुखित होकर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाया गया। आरोपी द्वारा धारा 306 का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला संवेदनशील होने से सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को देकर अवगत कराया जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुये पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील नायक के मार्गदर्शन एवम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अभिषेक झा के निर्देश मे थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के नेतृत्व पर टीम रवाना होकर मुखबीर की सूचना पर आरोपी मनबोध उर्फ लखन को उसके गांव से पकड़ कर थाना लाकर पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना को जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस कार्यवाही में बसंतपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक शिवकुमार यादव, प्रधान आरक्षक मनोज लकड़ा, आरक्षक रूबेन लकड़ा, ज्ञानेश्वर राजवाड़े शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर