साइबर फ्रॉड के दो आरोपी को रघुनाथनगर पुलिस ने झारखंड से किया गिरफ्तार….

साइबर फ्रॉड के दो आरोपी को रघुनाथनगर पुलिस ने झारखंड से किया गिरफ्तार….
वाड्रफनगर – अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के थाना रघुनाथनगर क्षेत्र में हुए सायबर फ्रॉड के दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े। आरोपियों के पास से 9 नग एटीएम कार्ड, 2 नग मोबाईल सेट, 29 हजार रुपए नगद व एक मोटर सायकल हिरो स्प्लेंडर प्लस को बरामद किया गया है। रामलल्लु जायसवाल निवासी गिरवानी के द्वारा 11 जनवरी को मित्र देवेश जायसवाल को फोन- पे के मध्यम से तीन बार में  कुल 30 हजार रुपए भेजा था जो खाता में पैसा नही आने पर गूगल के कस्टमर केयर का सम्पर्क नम्बर सर्च किया और उस फ्रॉड मोबाईल नम्बर पर कॉल कर समस्या बताने पर एनीडेक्स नामक एप्प डाऊनलोड कराकर पैसा रिफण्ड कर देने के नाम पर बैंक से संबंधित जानकारी लिया। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच वाड्रफनगर में संचालित खाता क्रमांक 30479670342 से अज्ञात मोबाईल नंबर के धारक व्यक्ति के द्वारा 549700 रुपए ऑनलाईन ठगी कर लेने के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना पर प्रार्थी के खाते से यूनियन बैंक के खाता क्रमांक 180712010000590 में ट्रांसफर कर केनरा बैंक के 110093486050 एवं पंजाब नेशनल बैंक के 0292100100002933 और आईसीआईसीआई बैंक के 035501517605 खाता नम्बर में ट्रांसफर कर आरोपियों द्वारा निकासी किया गया है। उक्त तीनो बैंक खाता कलकत्ता, वेस्ट बंगाल, जमशेदपुर, झारखण्ड में संचालित होना एवं इन दोनो स्थानों के अतिरिक्त पटना, बिहार तथा कई अन्य शहरों के एटीएम सेन्टरों से पैसा निकासी होना पाया गया।
आरोपी विजय कुमार, मुकेश रवानी दोनों निवासी देवघर झारखंड को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर