पुलिस अधीक्षक द्वारा धारा 420 अंतर्गत दर्ज लंबित प्रकरणों की गई विस्तृत समीक्षा, लंबित प्रकरणों के विवेचकों को दिए सख्त निर्देश ….

पुलिस अधीक्षक द्वारा धारा 420 अंतर्गत दर्ज लंबित प्रकरणों की गई विस्तृत समीक्षा, लंबित प्रकरणों के विवेचकों को दिए सख्त निर्देश 
समय सीमा के भीतर करें लंबित प्रकरणों का निराकरण अन्यथा होंगे सजा के पात्र
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के विभिन्न थाना एवं चौकी में दर्ज धारा 420 के लंबित प्रकरणों की विवेचक, थाना, चौकीवार विस्तृत समीक्षा किया गया। समीक्षा दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना चौकीवार धारा 420 के लंबित प्रकरणों के विवेचकों से प्रकरण के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लंबित प्रकरणों के निकाल हेतु समय सीमा निर्धारित कर प्रकरणों का शीघ्र निकाल करने निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा धारा धारा 420 के लंबित प्रकरणों से संबंधित थाना, चौकी छेत्र के एसडीओपी को भी विवेचकों से समन्वय स्थापित कर धारा 420 के प्रकरणों का निराकरण अविलंब करने निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा कहा गया है कि धारा 420 के प्रकरणों को अनावश्यक लंबित रखना पाए जाने पर प्रकरण के विवेचक सजा के पात्र होंगे।
समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम, नारद कुमार सूर्यवंशी एसडीओपी रामानुजगंज , अभिषेक झा एसडीओपी वाड्रफनगर, एसडीओपी बलरामपुर रमेश मरकाम एवं जिले के थाना एवं चौकी प्रभारी व कार्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर