एक शाम शहीदों के नाम में देशभक्ति गीतों का हुआ अभूतपूर्व आयोजन, पत्रकार संघ के बैनर तले बंधी देश प्रेम की शमां…

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर।पत्रकार संघ के तत्वाधान में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का देशभक्ति से ओतप्रोत आयोजन नगर के अग्रसेन चौक में किया गया। बड़ी संख्या में जुटे नगरवासियों ने राष्ट्रभक्ति के गीतों पर देर रात तक देश के वीर शहीदों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। भिलाई, रायपुर व बिलासपुर सहित स्थानीय कलाकारों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति देते हुए शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस दौरान कलेक्टर इफफ्त आरा, एसपी रामकृष्ण साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, डीएफओ संजय यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, एसडीएम रवि सिंह के द्वारा भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। आयोजन में पूर्व पापुनि अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जीएस मिश्रा, उर्दू बोर्ड के सदस्य इस्माईल खान, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृपाल साहू, रामकृष्ण ओझा, राजेश महलवाला, थलेश्वर साहू, रितेश गुप्ता सहित गणमान्यजनों की उपस्थिति में जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी के बोल से देशभक्ति गीतों की शुरूआत हुई। स्थानीय कलाकेन्द्र के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। वहीं अनिता प्रभा मिंज, रामश्रृंगार यादव, रजनी मिश्रा, प्रवीण अग्रवाल, समीर पोया, संयम गोयल, चंदा प्रजापति, आराध्या मिश्रा ने शानदार प्रस्तुति देते हुए खूब तालियां बटोरी। प्रदेश के विख्यात कलाकार विवेक ताम्रकर, आयुषी शुक्ला व ओम अग्रहरी की टीम ने अपने सुमधुर देश•ाक्ति गीतों से लोगों को बांधे रखा। आयोजन को सफल बनाने में मुकेश गर्ग, सुनील अग्रवाल, नौशाद अहमद, ओपी तिवारी, अनवर खान, अजय सोनी, विनय मिश्रा, नितेश गुप्ता, जानी मुकिद खान, विष्णु कसेरा, समरोज खान, संस्कार अग्रवाल, दिलशाद अहमद, नीरज साहू, आशीष साहू, आकाश कसेरा, अमीर खान, अरमान मंसूरी, अफजल, सुभाष गुप्ता, राकेश जायसवाल, रामजी साहू, नदीम खान, जीतू गुप्ता, समीर अहमद सक्रिय थे। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में नगरवासी देर रात तक आयोजन में डटे रहे।

* शहीद परिवारों का खुले मंच में हुआ सम्मान.

पत्रकार संघ ने जिले के शहीद राजकुमार केरकेट्टा की पुत्री नमीता केरकेट्टा तथा मनसिद्ध कुजूर की पुत्री सरिता कुजूर का देशभक्ति से परिपूर्ण आयोजन में खुले मंच पर शहीद परिवार का सम्मान और अभिनंदन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। दोनों शहीद परिवार के सदस्यों को जिला प्रशासन व पत्रकार संघ ने श्रद्धांजलि देते हुए साल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह से उनका सम्मान किया।