सद्भाभावना क्रिकेट में पत्रकार एकादश ने की जीत दर्ज, रोमांचक मुकाबले में प्रशासन की टीम हुई परास्त…..

 

 

सूरजपुर , शमरोज खान 

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी अग्रसेन स्टेडियम में क्रिकेट मैच का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा किया गया। जिसमें पत्रकार इलेवन तथा प्रशासन एकादश के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकारों की टीम ने निर्धारित 12 ओव्हर में 121 रन का लक्ष्य प्रशासन की टीम को दिया। जिसमें प्रशासन एकादश की टीम 117 रन पर आल आउट हो गई। दोनों ही टीम के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को संयुक्त कलेक्टर नरेन्द्र पैकरा, एसडीएम रवि सिंह, पत्रकार सुनील अग्रवाल, नरेन्द्र जैन, प्रवेश गोयल, दिलशाद अहमद व डीएसपी रामसिंगार यादव तथा प्रभारी खेल अधिकारी शबाब हुसैन के आतिथ्य में पुरस्कार प्रदान किये गये। पत्रकार एकादश में स्वयं ने 34, राजा ने 21, विक्की ने 20, सद्दाम ने 12 तथा चंचलेश ने 10 रनों का स्कोर खड़ा किया।

वहीं प्रशासन की ओर से राजेश मराबी ने शानदार हाफ सेंच्यूरी, लालजी साहू ने 18 रन बनाये। जबकि आकाश व राजू ने पत्रकारों के दो-दो विकेट झटके व पंकज पैकरा, राजेश मराबी तथा रवि सिंह ने एक-एक विकेट लिया। जबकि पत्रकारों की ओर से नौशाद, राजा, समीर व सद्दाम ने प्रशासन एकादश की पारी को समाप्त किया। मैच की शानदार कॉमेन्ट्री आमीर खान व समरोज खान ने की तथा स्कोरर के रूप में अरूण गुप्ता तथा अम्पायर रवि गोयल एवं रोशन गुप्ता थे। टूर्नामेंट का मैन आफ द मैच पत्रकार एकादश के राजा तथा मैच में शानदार दो कैच लेने वाले पत्रकार विष्णु कसेरा को बेस्ट फिल्डर का अवार्ड दिया गया। वहीं बेस्ट बॉलर एसडीएम रवि सिंह तथा बैट्समैन राजेश मराबी को ट्रॉफी प्रदान की गई। सद्भावना क्रिकेट मैच के दौरान बड़ी संख्या में जिले के अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकार संघ के मीडिया साथी व खेलप्रेमी मैदान में उपस्थित थे।