मवेशियों को बुचड़खाना झारखण्ड ले जाते तीन आरोपी गिरफ्तार….

मवेशियों को बुचड़खाना झारखण्ड ले जाते तीन आरोपी गिरफ्तार….
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज पुलिस को मूखबीर से सूचना मिला कि 03 व्यक्ति छत्तीसगढ राज्य से गाय बैल विक्रय करने के लिए मारते पीटते क्रुरता पूर्वक झारखण्ड की ओर ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्शल आपरेशन प्रशांत कतलम व एसडीओपी एन.के. सूर्यवंशी रामानुजगंज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संतलाल आयाम के द्वारा तत्काल टीम गठीत की गई तथा ग्राम रजबंधा पहुंचकर घेराबंदी कर 03 व्यक्तियों को 04 नग बैल ले जाते पकड़ा गया। पुछताछ करने पर अपना नाम संतोष बरवा, परशु राम कुजूर, शिवधारी एक्का सभी निवासी ग्राम खरसोता चौकी डवरा थाना पस्ता का रहने वाला बताये। मवेशी परिवहन करने के संबंध में पूछताछ करने पर बताये कि ग्राम बीरबंधा झारखण्ड के हमीद एवं खुर्शीद के द्वारा उक्त चारों बैल को ग्राम खरसोता से झारखण्ड बूचड़खाना पहुचाने के लिये कहने पर झारखण्ड की ओर ले जा रहे थे। आरोपियों के द्वारा मवेशीयों का परिवहन संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं होने से आरोपीयों के पास से 04 नग बैल जप्त कर धारा 4,6,10 छ.ग. कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम, 11 (1) (क) (घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक हेमंत अग्रवाल, सहायक उप निरीक्षक टिकेश्वर यादव, रोपन राम पैकरा, प्रधान आरक्षक निर्मल एक्का, आरक्षक नागेश्वर पोर्ते शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर