भूपेश सरकार की जनहित योजनाओं को बूथ स्तर पहुंचाने का लिया संकल्प, बूथ सेक्टर में किया जा रहा है सघन जन संपर्क….  

भूपेश सरकार की जनहित योजनाओं को बूथ स्तर पहुंचाने का लिया संकल्प, बूथ सेक्टर में किया जा रहा है सघन जन संपर्क….  

वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
प्रतापपुर विधानसभा के वाड्रफनगर विकासखंड के कर्री, तुगवा, हरदीबहरा, बलंगी, जोगियानी के बूथ कांग्रेस, सेक्टर कांग्रेस, जोन कांग्रेस व गणमान्य नागरिकों से भेट मुलाकात कर उनको भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, भारत जोड़ो यात्रा, हाथ से हाथ जोड़ो का उद्देश्य को सभी वरिष्ठ कांग्रेस के पदाधिकारी, शिवभवन मरावी जिला प्रभारी आदिवासी कांग्रेस बलरामपुर, रामदेव जगते जिला उपाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस, जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस अनिल कुशवाहा, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के संभाग अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष प्रतापपुर व पूर्व विधानसभा प्रभारी युवा कांग्रेस विधानसभा प्रतापपुर जगतलाल आयाम, आदिवासी कांग्रेस ब्लॉक रघुनाथनगर अध्यक्ष रामसुंदर सिंह पोया, आदिवासी कांग्रेस जिला बलरामपुर संगठन मंत्री हरिनारायण आयाम के द्वारा विस्तार से  बताया गया। सघन जनसंपर्क, भेट मुलाकात करने का मुख्य उद्देश्य को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस रामदेव जगते के द्वारा बताया गया की भूपेश सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को बूथ स्तर तक के लोगो तक टीम के साथ पहुंचना है। जिससे विधानसभा प्रतापपुर की जनता को भूपेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके क्षेत्र की जनता खुशहाल हो। क्षेत्रीय समस्या पेंशन राशि प्राप्त करने व उचित मूल्य दुकान से राशन सामग्री प्राप्त होने में हाथ का अंगूठा का निशान काम नही करना, वन अधिकार का पट्टा की समस्या, जाति प्रमाण पत्र की समस्या जैसे कुछ ग्रामीण जनता की समस्या प्राप्त हो रही है। उन समस्या  के समाधान स्वरूप को भी भूपेश सरकार की दिशा निर्देश नियम शर्तो को बताया गया। कुछ प्रस्ताव व मांग संगठन प्रमुख व जनप्रतिनिधियो के समक्ष आ रही है जिसे क्षेत्र के विधायक व संबंधित कर्मचारियों, अधिकारियों को  सूचना देकर मांग प्रस्ताव को काम कराने की जनप्रतिनिधि व संगठन के प्रमुखों ने जिम्मेदारी लेकर ग्रामीणों व क्षेत्रीय कार्यकर्ताओ को भरोसा दिलाया है। क्षेत्र के ग्रामीण जन ने भरोषा दिलाया है की भूपेश सरकार की जनहितकल्याणकारी योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य स्वास्थ्य सहायता योजना ,राजीव युवा मितान योजना, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, किसानों का कर्जा माफ, हाफ बिजली बिल, वन अधिकार के तहत पट्टा मिलने से व शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से गांव के किसान, श्रमिक, मजदूर, युवा ,महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाए,किसानों के बच्चो को, बहुत ही लाभ मिला है। चिटफंड निवेशकों को भी जो भाजपा के शासन में कंपनी भाग लोगो का पैसा लेकर भाग गई थी उनका पैसा भी अब भूपेश सरकार वापस कर रही है। गांव के लोगो का आर्थिक उन्नति, शारीरिक विकास के साथ साथ गांव विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। अब तो गांव के लोग भी बोलना चालू कर दिए भूपेश है तो भरोशा है काका अभी जिंदा है। क्षेत्र के लोगो ने फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने को ठाना है। आज के जनसंपर्क के दौरान बलंगी जोन प्रभारी सचिन गुप्ता, रामबिलास कुशवाहा, सेक्टर प्रभारी नितेश गुप्ता, शिवशंकर वैश्य, युथ ब्रिगेड सेवा दल के जिला अध्यक्ष अंजनी साहू, बूथ के अध्यक्ष सुरेश यादव, छोटेलाल वैश्य, काशीराम पाल, वरिष्ठ कांग्रेसी हरिश्चंद गुप्ता, केवल प्रसाद जायसवाल, गोबिंद सिंह टेकाम, कमलेश गुप्ता, सहित सक्रिय कार्यकर्ता सुभासचंद कोल, दिनेश कुमार विश्वकर्मा, रामकृत पाल, विजेंद्र पण्डो, अजीत नारायण पाल, लोकमन भारती, रामकुमार यादव, रामकुमार पण्डो सहित सैकड़ों लोगो से भेट मुलाकात हुआ।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर