लखनपुर पार्षद उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत नगर में निकाला विजयी जुलूस……

 

* कांग्रेस सीट पर भाजपा का कब्जा.

लखनपुर, अमित बारी

लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 में पार्षद पद हेतु 9 जनवरी को उपचुनाव संपन्न हुआ था। इस वार्ड में कांग्रेस शिल्पा जसवाल और बीजेपी से श्रीमती आशा जयसवाल के चुनाव लड़ रहे थे। 363 मतदाताओं में से 306 मतदाताओं ने वोट डाला था। जिसकी मतगणना 12 जनवरी हुई। रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार श्रीमती गरिमा ठाकुर उच्च अधिकारियों तथा दोनों पार्टी के उम्मीदवारों व उनके एजेंटों के समक्ष पारदर्शिता पूर्ण मतगणना शुरू की गई । मतगणना शुरू होते ही भाजपा उम्मीदवार श्रीमती आशा जयसवाल शुरू से ही बढ़त बनाए हुए थी। भाजपा उम्मीदवार श्रीमती आशा जयसवाल को 197 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पा जायसवाल को 96 वोट मिले। 1 वोट नोटा में पढ़ा तो वही 12 वोट अमान्य घोषित किए गए। 101वोटो से भाजपा उम्मीदवार आशा जसवाल ने जीत दर्ज की रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा भाजपा उम्मीदवार श्रीमती आशा जसवाल को प्रमाण पत्र देकर निर्वाचित घोषित किया गया। जीत के बाद भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। भाजपाइयों द्वारा लखनपुर नगर में आतिशबाजी व ढोल नगाड़ों के साथ विज्यी जुलूस निकाला गया है।

मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद श्रीमती आशा जयसवाल ने इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने इसका श्रेय पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू दिनेश गुप्ता ,सुभाष अग्रवाल, सहित भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं व वार्ड वासियों की जीत है। इस जीत के लिए उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं व वार्ड वासियों का आभार व्यक्त किया है।

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेता राजेश अग्रवाल ने मीडिया कर्मियों को से चर्चा करते हुए कहा कि इस जीत पर खुशी जाहिर की साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व में हुए आम चुनाव में क्षेत्रीय विधायक के द्वारा पट्टा देने की बात कह कर वोट लिया था। 4 साल बीत जाने के बाद भी वार्ड वासियों को पट्टा नहीं मिला। जिसे लेकर वार्ड वासियों में आक्रोश था। तथा प्रधानमंत्री आवास वार्ड में बनने से इसका लाभ भी हमें मिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने संगठित होकर कार्य किया जिससे हमें सफलता मिली है। पार्टी की ओर से जो जिम्मेदारी हम लोगों को दी जाएगी निष्ठा पूर्वक उस जिम्मेदारी पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।

रिटर्निंग ऑफिसर तहसिलदार गरिमा ठाकुर ने कहां की कड़ी सुरक्षा के बीच पार्टी उम्मीदवारों व एजेंटों के समक्ष पारदर्शिता पूर्ण मतगणना किया गया। उपचुनाव में कुल 306 मतदाताओं ने मतदान किया था। जिसमें 197 वोट भाजपा प्रत्याशी श्रीमती आशा जयसवाल को मिले 96 वोट कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पा जायसवाल को मिला 12 वोट अमान्य घोषित किए गए और एक वोट नोटा को पड़ा। 101 वोटों से भाजपा प्रत्याशी निर्वाचित घोषित किया गया।