धूमधाम से मनाई गई भगवान झूलेलाल जयंती….

पत्थलगांव✍️जितेन्द्र गुप्ता

धूमधाम से मनाई गई भगवान झूलेलाल जयंती

 

पत्थलगांव में सिंधी समाज के इष्ट देव झूलेलाल प्राकट्य दिवस धूमधाम से मनाया गया। नए साल के आगमन की शुरुआत आज से ही होती है। झूलेलाल जयंती हर साल चैत्र (चैत सिंधी समाज में) महीने के दूसरे दिन मनाया जाता है। इस दिन सिंधी समाज के लोग झूलेलाल का प्राकट्य दिवस बड़ी हर्षोल्लास के साथ मानाया जाता है। बताया जाता है कि भगवान झूलेलाल की मां उनको बेचने के लिए चने उबालकर देती थी, परंतु वो उन्हें भूखे लोगों बांटकर उनकी भूख मिटाते थे। उसी के अनुक्रम में चना और शरबत वितरण की परंपरा चली आ रही है । आज बस स्टैंड परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहां यात्रियों और अन्य स्थानीय लोगों को चना और शरबत का प्रसाद वितरित किया गया । इस दौरान सिंधी समाज सहित अन्य वर्गों के लोग भी शामिल हुए।