बसदेई सरपंच पति खुलेआम दिखा रहा दबंगई आखिर इसके सर के ऊपर किसका है हाथ…..

 

शमरोज खान सूरजपुर

छत्तीसगढ़ में सूरजपुर जिले के पंचायती राज में सरपंचों को भरपूर शक्तियां दी गईं हैं. ताकि वो उनका उपयोग गांव के विकास में कर सकें, लेकिन इन शक्तियों का उपययोग विकास की जगह विनाश में हो रहा है

मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगा हुआ ग्राम पंचायत बसदेई जहा के सरपंच पति खुलेआम दबंगई दिखाने से बाज नहीं आ रहे है बीते चुनाव के रंजिश का अपने दबंगई अंदाज में आज भी ले रहा बदला जब ग्राम का ही एक लड़का आधार कार्ड बनवाने के फार्म पर हस्ताक्षर के लिए सरपंच पति के पास जाता है तो सरपंच पति को बीते दिन याद आ जाते है की यह वही व्यक्ति है जो चुनाव के वक्त विपक्ष का साथ दे रहा था याद आते ही सरपंच पति ने ऐसा दबंगई दिखाया जैसे पुलिस एक चोर की क्लास लेता हो आखिर हो भी क्यों ना सरपंच के पति जो ढहरे किंतु मानते अपने आप को सरपंच ही है उनके बिना उनकी पत्नी एक हस्ताक्षर भी नही कर सकती ग्रामीण लड़के को सरपंच पति ने सारा भला बुरा सुना लिया तो भी ग्रामीण हस्ताक्षर को लेकरके गुहार लगता रहा लेकिन सरपंच पति ने यहा तक कह दिया नहीं करूंगा हस्ताक्षर जो करना होगा कर लेना आखिर इस सरपंच पति के सर के ऊपर किसका संरक्षण स्वरूप आशीर्वाद बरस रहा ये तो सरपंच पति ही बता पाएंगे।सरपंच पति के इस रवैया से ग्रामीणों में है आक्रोश