जेंडर परियोजना एवं समृद्ध बिहान परियोजना के तहत् एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन….

जेंडर परियोजना एवं समृद्ध बिहान परियोजना के तहत् एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में जेंडर परियोजना एवं समृद्ध बिहान परियोजना के तहत् जिला मिशन इकाई के जिला कार्यक्रम प्रबंधक व यूनिसेफ की राज्य प्रतिनिधि की उपस्थिति में विकासखण्ड बलरामपुर के कम्यूनिटी जेंडर, संकुल संगठनों के पदाधिकारियों की समीक्षा सह एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भारत माता संकुल संगठन क्लस्टर सरनाडीह में आयोजित किया गया।
गौरतलब है कि महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं को जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशन एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में जेंडर परियोजना के तहत् प्रारंभिक स्तर में विशेष अभियान चलाकर कार्यशाला आयोजन कर 27 ग्राम संगठनों में स्व-सहायता समूह की महिलाओं को समानता का व्यवहार, लिंग भेद को दूर करने, महिलाओं का पुरूष के समान दर्जा तथा सम्मान प्रदाय करने, घरेलू हिंसा एवं बाल विवाह पर रोक लगाने विषय पर जानकारी दी गई। इसके साथ ही कार्यशाला में कुपोषण मुक्त राज्य बनाने के उद्देश्य से गर्भवती महिलाओं को आवश्यक पोषण आहार लेने हेतु जागरूक करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती माताओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रदाय किये जाने वाले गर्म भोजन के संबंध में जानकारी दी गयी।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर