स्कूल बस चालकों को परिवहन विभाग देगा प्रशिक्षण, बनायी गयी कार्ययोजना….

स्कूल बस चालकों को परिवहन विभाग देगा प्रशिक्षण, बनायी गयी कार्ययोजना….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

परिवहन विभाग के द्वारा शासकीय तथा अर्ध शासकीय, निजी स्कूलों के बस चालकों को प्रशिक्षण देने हेतु कार्ययोजना बनायी गयी है, जिसके तहत् नवा रायपुर अटल नगर के ग्राम तेंदुआ में नवनिर्मित चालक प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान (आई.डी.टी.आर.) द्वारा स्कूल बस चालकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिये जाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र प्रेषित कर जिले में संचालित स्कूलों के बस चालकों को प्रशिक्षण संस्थान भेजने का आग्रह किया गया है।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया की स्कूल बस चलाने के पहले चालकों को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा, प्रशिक्षण में विशेषज्ञ स्कूल बस चालकों को रोचक तरीके से सड़क सुरक्षा संबंधित सभी आवश्यक पाठ्यक्रम की जानकारी देंगे। प्रशिक्षण के बाद चालकों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा, तथा बगैर प्रशिक्षण के चालक स्कूल बस चलाते पाये जाने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर