स्कूल शिक्षा मंत्री ने नगर पंचायत वाड्रफनगर में 3 करोड़ के विभिन्न कार्यों का किया शिलान्यास….

स्कूल शिक्षा मंत्री ने नगर पंचायत वाड्रफनगर में 3 करोड़ के विभिन्न कार्यों का किया शिलान्यास….
  वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम आज अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे इस दौरान वे वाड्रफनगर नगर नगर पंचायत में 3 करोड़ के विभिन्न कार्यो का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना कर किया। वही नगर पंचायत क्षेत्र में अब निर्माण कार्य से लेकर मरम्मत के कार्य में तेजी आई है वहीं कई सड़क और नालियों का सुधार किया जा रहा है क्षेत्र में बीते सालो से सड़कों और नालियों की स्थिति जर्जर हो चुकी थी और लम्बे समय से इनके निर्माण व सुधार की मांग हो रही थी वही 3 करोड़ के नए कार्यो की स्वीकृति प्रदान व शिलान्यास से नगर क्षेत्र के लोगो मे हर्ष व्याप्त है।
नगर पंचायत क्षेत्र में अधोसंरचना मद अंतर्गत विभिन्न विकास कार्य सी.सी. रोड निर्माण, बीटी रोड निर्माण एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण लागत राशि-300.00 लाख का निर्माण कार्य जिसमें वार्ड क्रमांक 01 में रफीक के घर से मस्जिद मोड़ तक आर.सी. 3.87 सी. नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 02 में बलंगी रोड से बब्लु यादव के घर तक आर. सी.सी. नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 07 में आईसीडीएस तिराहा से कछिया रोड तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 07 में देवेन्द्र गुरूजी के घर से मानरूप के घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 08 में जयप्रकाश जायसवाल के घर से तिराहा तक आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड क्रमांक 08 में अब्दुल मिस्त्री के घर से तिराहा तक आर. सी.सी. नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 10 में अरविन्द ज्वेर्ल्स से हनुमान मंदिर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 02 में बलंगी रोड से बब्लु यादव के गोदाम तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 03 में भवंरा के घर से बुधनी पण्डों के घर होते हुये नरेश पठारी के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 04 में दिनकर पटेल के घर से चन्दौरी पारा तालाब तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 04 में सी.सी. रोड से बब्लु मिस्त्री के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य। वार्ड क्रमांक 07 में सी.सी. रोड से गोलू कश्यप के घर सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 09 में मेन रोड से सिनेमा हॉल तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 10 में ननकु के घर से देवसाय के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 12 में रामजीत शर्मा के घर से संदीप गुप्ता के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 12 में चन्द्रदीप के घर से डॉ० परिहार के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 15 में बी.टी. रोड से शिवनारायण कुशवाहा के घर तक बी. टी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 15 में शिवनारायण कुशवाहा के घर से पतराज के घर तक बी. टी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 05 में दुर्गा मण्डप से क्रिडा परिसर तक आर.सी. सी. नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 07 में संजय गोस्वामी के घर से शिव मंदिर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 10 में गौरवपथ से उमेश साव के घर तक सी.सी.रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 11 में सी.सी. रोड से सर्वजीत कुशवाहा के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 12 में सी.सी. रोड से रामसिंह के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 12 में शंम्भू मरकाम के घर से संजय मरकाम के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 13 में सी.सी. रोड से रिंकू सिंह के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 13 में बी.टी. रोड से देवीधाम तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य। वार्ड क्रमांक 15 में लालमन गुरूजी के घर से ऑगनबाडी भवन तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 06 में बरगाह के घर से पुलिया तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 04 के राजवाड़े गली में सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 06 में सी.सी. रोड से भूपेन्द्र दास के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 07 में सी.सी. रोड से रिंकू सिंह के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 08 में राजकुमार यादव के घर से पीपल पेड़ तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 12 में मेंढारी रोड से नरेश कुशवाहा के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 07 में भगवती फिलिंग स्टेशन से नगर पंचायत कार्यालय तक बी.टी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 11 में बुची तालाब से मेंढारी तिराहा तक बी.टी. रोड निर्माण कार्य, कॉलेज से कछिया रोड तक बी.टी. रोड निर्माण कार्य, शिवशक्ति लॉज से अर्जुन सिंह के घर तक बी.टी. रोड निर्माण कार्य शामिल है।
इस अवसर पर हरिहर प्रसाद यादव कॉन्ग्रेस जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती प्रमिला श्यामले अध्यक्ष नगर पंचायत वाड्रफनगर, जयप्रकाश जयसवाल माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड सदस्य, श्रीमती सुषमा यादव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, खलील अहमद मदरसा बोर्ड सदस्य, नंदलाल सिंह श्यामले, अमित यादव नगर पंचायत उपाध्यक्ष, अशोक गुप्ता उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, सुमंत गुप्ता विधायक प्रतिनिधि, अश्विनी यादव सहित समस्त पार्षदगण एवं समस्त एल्डरमैन तथा नगरवासी एवं सीएमओ अमलदीप मिंज व नगर पंचायत कार्यालय के समस्त स्टाफ शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर