जिला पंचायत सीईओ ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन, शिविर के माध्यम से जनहितैषी योजनाओं की दी जा रही जानकारी……

 

* जिला मुख्यालय में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ जनसंपर्क संचालनालय के निर्देशानुसार कलेक्टर इफ्फत आरा के मार्गदर्शन में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन जिला मुख्यालय के पुराना बस स्टैंड के सामने में दो दिवसीय शिविर सम्पन्न। इस दौरान छात्र-छात्राओं से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए शिविर का अवलोकन किया।

प्रदर्शनी के दूसरे दिन 21 दिसंबर को जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम प्रदर्शनी स्थल पहुंचकर छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किए गए राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी किसान न्याय योजना, धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, राजीव युवा मितान क्लब, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, कोदो कुटकी एवं रागी की उत्पादकता बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, समर्थन मूल्य पर लघु वनोपजो की खरीदी, छत्तीसगढ़ न्याय की नई परिभाषा के तहत कर मुक्त किसान, सशक्त आदिवासी, लाभान्वित श्रमिक,राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना, नई उद्योग नीति की सफलता, आर्थिक तरक्की करता छत्तीसगढ़-निर्यात में पौने तीन गुना की वृध्दि, कृष्ण कुंज योजना के तहत उपयोगी वृक्षों का रोपण एवम अमूल्य विरासत का संरक्षण तथा बिजली बिल हाफ योजना आदि योजनाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है।

छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश सरकार के चार वर्ष की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। प्रदर्शनी का उद्देश्य जनसामान्य को उनके लाभ के प्रति योजनाओं के बारे में जागरूक करना एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से अब तक जो व्यक्ति प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं से वंचित रह गए हैं, वे योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर, उससे लाभान्वित होंगे। शासन की योजनाओं पर आधारित जनमन पत्रिका पुस्तिका, पाम्पलेट, ब्रोशर आदि का निःशुल्क वितरण किया गया।