युवाओं का न्यायपालिका के प्रति जागरूक होना समाज के लिए शुभ संकेत – न्यायाधीश सतीश खाखा

युवाओं का न्यायपालिका के प्रति जागरूक होना समाज के लिए शुभ संकेत – न्यायाधीश सतीश खाखा
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी एवं सचिव श्रीमती रेशमा बैरागी के मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन ग्राम इकनारा में हुआ। जहां वाड्रफनगर रानी दुर्गावती महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा सात दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें छात्र छात्राओं के द्वारा ग्राम के सभी ग्राम वासियों से हर पहलुओं के जानकारी एकत्रित की गई। जिसमें प्रमुख रूप से शिक्षा ,स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं विधिक जागरूकता पर ग्राम वासियों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए वाड्रफनगर तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं प्रथम श्रेणी न्यायधीश सतीश कुमार खाखा ने छात्र छात्राओं को छात्र जीवन से ही विधिक जानकारी के प्रति जागरूक होने एवं ग्रामीणों को कानूनी जानकारी से जुड़े विषयों पर जागरूक करने का आग्रह किया। साथ ही न्यायाधीश ने संबोधन में बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने टोल फ्री नंबर 15100 जारी किया है जिसमें आप विधिक संबंधित जानकारी एवं सहायता प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं इसके अतिरिक्त न्यायालय में महिलाओं को नि:शुल्क अधिवक्ता पीड़ित पक्ष को पैरवी के लिए कोर्ट के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है एवं महिलाओं व वर्ग विशेष समुदाय को पीड़ित क्षतिपूर्ति सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जाती है। इस दौरान वाड्रफनगर सिविल कोर्ट की पीएलवी नेहा कुशवाहा, एनएसएस प्रभारी एवं महाविद्यालय रानी दुर्गावती के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ छात्र-छात्राएं एवं ग्राम इकनारा के ग्राम वासी उपस्थित रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर