जिले में कानून व्यवस्था की कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा, अनुभाग स्तर पर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखें -कलेक्टर

जिले में कानून व्यवस्था की कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा,
अनुभाग स्तर पर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखें -कलेक्टर

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

कलेक्टर विजय दयाराम के. व पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस के साथ बैठक कर जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने, अप्रिय स्थिति निर्मित न होने, आपराधिक व असामाजिक गतिविधियों पर रोक, धार्मिक वैमनस्यता को रोकने के लिए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये, साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व पुलिस को अनुभाग स्तर पर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने को कहा।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर विजय दयाराम के. ने सामाजिक, धार्मिक व अन्य आपराधिक गतिविधियों एवं अशांति फैलाने वाले व्यक्तियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा। उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारी व पंचायत स्तर के सरपंच व सचिव से क्षेत्र में चल रहे गतिविधियों की सतत् जानकारी लेने के निर्देश दिये, साथ ही माह में एक बार संयुक्त बैठक लेने को कहा। पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे सूचना तंत्र को और मजबूत बनायें ताकि क्षेत्र में चल रहें गतिविधियों से आप सतत अवगत रहे। उन्होंने कहा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व पुलिस से अपने विभाग स्तर पर कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी विवेकानन्द झा, अपर कलेक्टर एस.एस.पैकरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) प्रशांत कतलम, डिप्टी कलेक्टर अनमोल विवेक टोप्पो, सर्व अनुविभागीय अधिकारी (रा0) तथा सर्व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) उपस्थित रहे।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर