केएन त्रिपाठी ने किया पुल का निरीक्षण, ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लगाया पानी बंद करने का आरोप….

केएन त्रिपाठी ने किया पुल का निरीक्षण, ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लगाया पानी बंद करने का आरोप….

सत्येंद्र कुमार केसरी ,,, भंडरिया

इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने भंडरिया प्रखंड के करचाली गांव में आहर पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य के समय ऊपरी हिस्से में पुल बनाकर आहार के पानी को बंद कर दिया है। उसे शीघ्र ही दूसरा पुल बनाकर पानी की निकासी किया जाएगा। उन्होंने सड़क निर्माण के ठेकेदार अशोक कुमार गुप्ता से फोन पर बात की और उनसे पुल के बगल में पानी निकासी के लिए एक और छोटी पुलिया बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों की हर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने ने कहा कि गांव के लोगों को काम के दौरान ही नीचे हिस्से में पुलिया लगवाना चाहिए था, परंतु लोगों द्वारा भूल हो गई। अब पानी की दिक्कत हो रही है, तब लोगों को पुल की याद पड़ रही है। करचाली गांव निवासी वाजुद्दीन अंसारी ,जुबेर नसीम आजम, नईम अंसारी ,सजाद सिद्दीकी सहित अन्य लोगों ने पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी से कहा कि सड़क निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा आहार का पानी बंद कर दिया गया है ।जिसके कारण किसानों की फसल सुख रही है ।लोगों ने कहा कि उनके पास इतनी व्यवस्था नहीं है कि पंप द्वारा पानी की सिंचाई कै सकें। ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार को कई बार पुल निचले हिस्से में लगाने को कहा गया । परंतु ठेकेदार द्वारा गांव की एक भी नहीं सुनी। अब सिंचाई के अभाव में फसल सुखता देख किसानों के बीच कोहराम मचा हुआ है। इस मौके पर सुनीत कुमार मिंज, ऐनुल हसन, मुबारक हुसैन, नौशाद आलम, रकीब अंसारी, जाबिर अंसारी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।