कृषि विज्ञान केन्द्र में जल संरक्षण व कृषक जागरूकता पर आधारित कार्यशाला का हुआ समापन….

कृषि विज्ञान केन्द्र में जल संरक्षण व कृषक जागरूकता पर आधारित कार्यशाला का हुआ समापन….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

कृषि विज्ञान केन्द्र जाबर में बी.ई.ई. एवं क्रेडा के सौजन्य से उर्जा एवं जल संरक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला सह कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में 63 कृषकों ने हिस्सा लिया।
उक्त कार्यशाला में क्रेडा के जोनल कार्यालय सरगुजा के अधीक्षण अभियंता ए.के. अग्निहोत्री द्वारा बी.ई.ई. स्टार रेटेड पम्प एवं उपकरण की जानकारी दी गई, उन्होंने कहा कि बी.ई.ई. स्टार रेटेड पम्प के उपयोग से ऊर्जा एवं जल का संरक्षण किया जा सकता है। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. जी.के. निगम ने ऊर्जा एवं जल संरक्षण के संबंध में पीपीटी के माध्यम से कृषकों को जल संरक्षण के महत्व को बताया। तत्पश्चात विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता आर. नामदेव ने बीईई स्टार रेटिंग पंप व विद्युत उपकरणों के उपयोग, विद्युत के बचत विषय पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में कृषि विभाग के सहायक संचालक नरसिंह भगत ने विभागीय योजनाओं की जानकारी कृषकों को दी।
कार्यशाला में कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक पी. आर. पैंकरा, सोनपाकर, सहायक अभियंता क्रेडा सुमन किशोर किण्डों, सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर