भंडरिया रेफरल अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा एक टेंपो कबाड़ा की चोरी कर बेचते ग्रामीणों ने धर दबोचा….

भंडरिया रेफरल अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा एक टेंपो कबाड़ा की चोरी कर बेचते ग्रामीणों ने धर दबोचा….
सत्येंद्र कुमार केसरी ,,, भंडरिया
भंडरिया रेफरल अस्पताल से एक  टेंपु कबाड़ा की चोरी कर बेचते डॉक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है कबाड़ी लदी टेंपू को थाना में जब्त कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार रेफरल अस्पताल में भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है। तोड़े गए पुराने भवन से छ़ड़ आदि कबाड़ा को जमा किया गया था ।उक्त कबाड़ी को अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी राम आशीष चौधरी द्वारा चोरी छुपे बिक्री की जा रही थी। जैसे ही कबाड़ी लदी टेंपु भंडरिया इंदिरा चौक में पहुंची ग्रामीणों ने घेर लिया। इसकी सूचना भंडरिया थाना को दी ।उक्त टेंपु में बिजली विभाग की इंगल लोहा भी लदी थी। बिजली विभाग के कर्मियों ने भी उक्त डॉक्टर पर कार्रवाई करने की बात कही है। इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष हरिदास तिर्की ने कहा कि अस्पताल के तोड़े गए भवन से पांच लाख रुपए का कबाड़ी जमा किया गया था। सभी काबाड़ा को चोरी-छिपे अस्पताल के डॉक्टर द्वारा बिक्री कर दिया गया है। कबाड़ी लदी टेंपु को थाना में जब्त कर लिया गया है । मामले की जांच कर  दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।