सीएचएमओ एवं डीपीएम ने किया अस्पतालों का औचक निरीक्षण…..

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशन में 02 दिसम्बर 2022 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक गनपत कुमार नायक के द्वारा जिले के रामानुजनगर एवं प्रेमनगर विकासखण्ड के परशुरामपुर, कोतल, मोहनपुर के व्हीएचएसएनडी सेशन साईट एवं सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान का निरीक्षण किया गया एवं व्हीएचएसएनडी सेशन, खोज अभियान में किये जा रहे सेवाओं, गतिविधियों का जायजा लिया। ग्रामीणों, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों से मुलाकात कर उनकी स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों से अवगत हुए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने फिल्ड के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को व्हीएचएसएनडी सेवाओं एवं टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गये।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गणेशपुर का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। प्रेमनगर में निर्मित होने वाली नई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन के निर्माण के प्रगति की जानकारी प्राप्त कर प्रगति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अधिकारी एवं कर्मचारी हेड क्वार्टर में निवासरत न मिलने पर उन्हें नोटिस जारी किए जाने के निर्देशित दिये।