गीता जयंती के उपलक्ष पर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में किया गया  भगवत गीता का वितरण….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

गीता जयंती के उपलक्ष पर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में किया गया  भगवत गीता का वितरण एवं इस्कॉन मायापुर से आए शशि प्रभु जी का श्रीमद् भगवत गीता के ऊपर प्रवचन।

दिनांक 2 दिसंबर 2022 को हरियाणा सेवा सदन के सामने हनुमान मंदिर के सदस्य पवन अग्रवाल , आदित्य मिश्रा, अविनाश शर्मा, राकेश अग्रवाल, राजेश गोयल, ओझा, श्याम शर्मा, सहित अन्य और धर्म प्रेमी उपस्थित रहे जहां उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की कृपा से इस्कॉन के संत अमिय प्रभु जी से चर्चा की . पवन अग्रवाल के द्वारा उन्हें दिनांक 3 दिसंबर 2022 को गीता जयंती के उपलक्ष पर हनुमान मंदिर समिति की ओर से हनुमान मंदिर में आमंत्रित किया . जहां शशि प्रभु जी द्वारा 11 श्रीमद् भगवत गीता का वितरण किया गया , जिसका दान श्री सतीश कुमार मुकेश जिंदल जी द्वारा किया गया था . भगवत गीता के वितरण से पहले प्रभु जी ने श्रीराम एवं श्री कृष्ण के बारे में बताया , जिसमें उन्होंने कहा श्रीराम एवं श्री कृष्ण दोनों एक ही तत्व है। इसके पश्चात उन्होंने भगवत गीता के ऊपर प्रकाश डाला , जिसमें उन्होंने कहा भगवत गीता हमें यह बताती है कि वास्तव में हम है कौन ? जिसका उत्तर उन्होंने भगवत गीता के अनुसार दिया हम शरीर नहीं , हम आत्मा है। एवं हम भगवान श्री कृष्ण के ही अंश है। इससे अधिक जानकारी हेतु उन्होंने भगवत गीता पढ़ने को प्रेरित किया सभी ने पूछा श्रीमद् भगवत गीता के अध्ययन पर समस्या आने पर इसका हल कैसे मिलेगा, तो इश्कान से आये प्रभु ने कहा भगवत गीता के अध्ययन करने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पवन अग्रवाल से आप सभी संपर्क कर सकते हैं। वह आपकी समस्या का समाधान अवश्य करेंगे।