सीएमएचओ ने स्वास्थ्य विभाग की ब्लॉक स्तरीय का ली समीक्षा बैठक, बोले मरीजों को हर चीज का मिलना चाहिए लाभ इस बात का रखें ध्यान…..

 

 

* स्वास्थ्य विभाग की ब्लॉक स्तरीय जनपद पंचायत ओड़गी के सभाकक्ष में सीएमएचओ डॉ0 आर0एस0सिंह के द्वारा लिए गए समीक्षा बैठक जिसमें दिये गए आवश्यक निर्देश.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर ओड़गी:-आज सेक्टर समीक्षा बैठक में पहुँचे आदरणीय सीएमएचओ सर का ब्लॉक मेडिकल ऑसिसर आदरणीय डॉ0 विजय कुमार सिंह जी के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किये गए वहीं जिले के नव पदस्थ जिला कार्यक्रम प्रबंधक नायक साहब का स्वागत बिटीओ रवि के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मान स्वागत किये तदपुरान्त जिले के सभी नोडल अधिकारीयो का भी आत्मीयता स्वागत किया गया ततपश्चात राष्ट्रीय कार्यक्रम की समीक्षा जिले के स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ0 आर0 एस0सिंह के द्वारा ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक जनपद पंचायत सभाकक्ष ओड़गी में सभी रास्ट्रीय कार्यक्रम की समीक्षा लिए गए जिसमें विभिन्न रास्ट्रीय कार्यक्रम की बारीकी से सेक्टर के सेक्शन वाइज समीक्षा किया गया उक्त समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक  गणपत कुमार नायक के द्वारा लिया गया जिसमें सर्व प्रथम मातृत्व शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में गर्भवती महिलाओं महिलाओं के प्रथम पंजीयन से लेकर 4 जांच के बारे में गभीरता से बताया गया,साथ ही सभी महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच हाइपरटेंशन डिडेक्ट केस के बारे में आवश्यक जानकारी दिये गए उक्त समीक्षा बैठक सभी HWC में 12 प्रकार से स्वास्थ्य सेवाओं एवँ 7 प्रकार की टेस्टिंग जाँच करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, इस बीच जिला कार्यक्रम प्रबंधक नायक साहब के द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव करॉये जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं एक भी घर प्रसव नही होना चाहिये इसके लिये पूर्व से ही गर्भवती महिलाओं से सम्पर्क में रहना चाहिए आवश्यकता पड़ने पर 102 एवँ 108 एम्बुलेंस का सहारा लिया जा सकता है,, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रत्येक माह की 9 तारीख व 24 तारीख को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान चलाया जाता है जिसमें सभी गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य परीक्षण होता है,हाई रिस्क महिलाओं को इडेंटिफाई करते हुए उन्हें बेहतर स्वास्थ्य हेतु आवश्यक दवाइयां एवँ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है, नियमित टिकाकरण हेतु सभी शून्य वर्ष से लेकर लगने वाले सभी प्रकार की टीके टारगेट के अनुरूप लगाए जाने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही सभी गर्भवती महिलाओं को आयरन टैबलेट, कैल्शियम, मानक अनुसार दिये जाने चाहिए, परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरुष नसबंदी हेतु सभी पुरुष कार्यकर्ताओ को अपने सेक्टर के सेक्शन में पुरुष लोगो को परिवार नियोजन की विधि बताकर मोटिवेट करते हुए पुरुष नसबंदी करॉये जाने हेतु लक्ष्य दिए गए साथ ही महिला नसबंदी ,अस्थायी विधि व स्थायी समाधान विधि के बारे में गभीरता से बताया गया, उक्त बीच जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ0 टोप्पो सर के द्वारा वर्तमान समय मे चल रहे सघन टीवी खोज अभियान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई जिसमें मुख्य रूप टीवी,नोटिफिकेशन, टीवी नोटिफिकेशन प्राईवेट सेक्टर, ट्रीटमेंट, एचआईवी ,सिविनोट ट्रनॉट ,टीवी स्प्यूटम, टीवी के लक्षण, पहचान, उसके निदान एवँ अन्य पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया गया जहाँ नजदीकी डीएमसी है वहां टीवी के मरीजों की स्वास्थ्य जांच किया जा सकेगा, इस उपरांत कुष्ठ उन्नमूलन कार्यक्रम की सघन जांच हेतु कुष्ठ रोगियों की पहचान,लक्षण, उसके ,निशान इत्यादि के बारे में जिला नोडल अधिकारी डॉ0 सरुता सर एवँ सहायक नोडल सुरेश गुप्ता के द्वारा बताया गया, वहीं मलेरिया रोगी खोज अभियान हेतु जिला मलेरिया सलाहकार विवेक सदन नाविक व सहायक सी0के0 माहेश्वरी के द्वारा मलेरिया के होने वाले दुष्प्रभाव एवँ नियंत्रण के बारे में लक्षण, पहचान, उसके उपचार के विधि नियम इत्यादि बताए गये, अंतिम में विस्तार से जिला कार्यक्रम प्रबंधक आदरणीय नायक साहब डीपीएम के द्वारा एनसीडी कार्यक्रम के सभी पहलुओं के बारे में विस्तार से सभी उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों ,मितानिनो को अवगत करवाया गया जिसमें गैर संचारी रोग,संचारी रोग,मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम,, अन्धत्व निवारण कार्यक्रम किशोरावस्था स्वास्थ्य कार्यक्रम ,आरसीएच पोर्टल एंट्री, सीडीआर,एमडीआर, के बारे में विस्तार से समीक्षा किया गया अंतिम में जिले के मुख्य एवँ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 सिंह जी के द्वारा सरकार के द्वारा चलाये जा रहे सभी महत्वाकांक्षी योजनाओ के बारे में समीक्षा करते हुए जमीनी स्तर और पहुचाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए जिसमें मुख्य रुप से मुख्यमंत्री हॉट बाजार योजना से सभी ग्रामीजनों की हॉट बाजार में सभी उपलब्ध सेवाओँ को निःशुल्क दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ एनीमिया मुक्त भारत, आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी लोगो का आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जाना चाहिए जिसमें 5 लाख रुपये तक निःशुल्क पंजीकृत अस्पताल में निःशुल्क ईलाज कराया जा सकता है, तथा वर्तमान समय मे VHSND प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार और शुक्रवार को होने वाले टिकाकरण के लिये निर्धारित सभी सेशन साईड में शत प्रतिशत सत्र का आयोजन करें जिसमे सभी हितग्राहियों, लाभार्थियों को सेवा उपलब्ध कराया जाना है जिसके लिये सभी मितानिन कार्यक्रम के ब्लॉक समन्वयक व मितानिन प्रशिक्षको को आवश्यक निर्देश देते हुए उनके पास विएचएससी कीउपलब्ध बजट का उपयोग कराते हुए सभी उपलब्ध सेवाओँ को बेहतर किया जा सके एवँ उनके सभी ड्यूलिस्ट वाले हितग्राहियों को सेशन सत्र में बुलाकर स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों को कराते हुए लाभ दिया जाना चाहिए ताकि शत प्रतिशत स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराया जा सके, अंतिम में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर बीपीएम सखन आयाम के द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम व समीक्षा बैठक समाप्ति करने की घोषणा किया गया इस बीच ब्लॉक स्तर से बीएमओ डॉ0 विजय कुमार सिंह ,बिटीओ देवनाथ रवि,जी,कुष्ठ प्रभारी,धुर्वे जी,समस्त सेक्टर प्रभारी अधिकारी, सेक्टर सुपरवाईजर,एमटीएस,एसटीएस,काउंसलर,बीडीएम  संदीप केवट ,समस्त पीएडीए,समस्त सीएचओ,समस्त फील्ड स्तर आरएचओ,महिला ,पुरुष/सेकेंड ए एन एम अन्य सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मौजूद रहे।