सीतापुर में भूतपूर्व छात्र छात्राओं का मिलन समारोह का हुआ आयोजन….

 

 

सीतापुर, रिंकु सोनी

शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर की एलुमनी समिति द्वारा एलुमनी मिलन समारोह 2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती संयुक्ता गुप्ता ,अध्यक्ष जनभागीदारी समिति द्वारा अपने उदबोधन में महाविद्यालय के एलुमनी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए स्वयं अपने विद्यार्थी जीवन का अनुभव सामने साझा किए। एलुमनी समारोह निश्चित ही भूतपूर्व एवं वर्तमान छात्र छात्राओं के बीच एक मंच प्रदान करती है ।सभी एलुमनी स्टूडेंट को महाविद्यालय के विकास में योगदान देने की बात कही । विशिष्टत अतिथि श्री शैलेश सिंहदेव, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सीतापुर एवं पूर्व अध्यक्ष जनभागीदारी समिति ने अपने वक्तव्य में बताया कि यह अवसर को आप सभी भूतपूर्व विद्यार्थियों के लिए सुनहरा बताया और शैलेश ने स्वयं एलमनी कार्यक्रम का अनुभव शेयर किए ।सभी एलमनी एवं वर्तमान छात्र छात्राओं को अनुशासन एवं मेहनत से सफलता पाने का मंत्र बताया। इन्होंने महाविद्यालय के दो लड़की एवं दो लड़के जो कि अध्यापन करने में असमर्थ है उनका खर्च स्वयं उठाने के लिए आगे आए। अतिथि श्री तिलक बेहरा द्वारा भी इस समारोह की सफल आयोजन के लिए प्राचार्य एवं एलुमनी समिति को बधाई दी और जरूरतमंद विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के विकास में हमेशा तत्पर रहने एवं सहयोग देने के लिए सदैव तैयार हैं ।संस्था के प्राचार्य श्रीमती शशिमा कुजूर ने नैक मूल्यांकन के लिए एलुमनी को अनिवार्य बताया साथ ही सभी भूतपूर्व स्टूडेंट को महाविद्यालय के विकास में आगे आने की बात कही ।श्री आर एस भगत आइक्यूएसी प्रभारी ने नैक ग्रेडिंग में इस कार्यक्रम की उपयोगिता एवं विभिन्न महाविद्यालय की विकास और गतिविधियों में भूमिका महत्वपूर्ण है ।एलुमनी समिति के संयोजक डॉ रोहित कुमार बरगाह ने एलुमनी के लक्ष्य एवं उद्देश्य के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए भूतपूर्व छात्र छात्राओं का स्वागत किए और सभी एलुमनी छात्र छात्राओं को अपने अनुभव साझा करने के लिए मंच पर आमंत्रित किए ।महाविद्यालय के छात्रा कु अमर ज्योति एवं समूह , कु दिव्या चौहान एवं समूह द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति कर अतिथियों एवम दर्शको के समक्ष कार्यक्रम का उत्साह बढ़ाया । इस कार्यक्रम में एलुमनी पदाधिकारी अध्यक्ष श्री दिव्य प्रकाश मिस्त्री ने एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा अरुणा प्रधान को पढ़ाई के लिए ₹5000 का चेक प्रदान किए । इस कार्यक्रम में एलमुनी अध्यक्ष दिव्य प्रकाश मिस्त्री, सचिव नवीन कुमार गुप्ता ,कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार भगत, श्री मनीष गुप्ता ,परमेश्वर गुप्ता, राहुल गुप्ता एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी गण तथा भूतपूर्व छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ रोहित कुमार बरगाह ने किया और कार्यक्रम में अतिथियों का आभार श्रीमती डॉ सी टोप्पो द्वारा किया गया।