भाजयुमो ने जड़ा बिजली विभाग पर ताला, विद्युत कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी के साथ जमकर किया धरना प्रदर्शन….

 

 

*कांग्रेस सरकार को गरीबों की आह लगेगी ना फ्रिज, ना टीवी, ना ऐसी फिर भी दोगुना बिजली बिल-अजय अग्रवाल*

*बिजली बिल हाफ का वादा कर सुरक्षा निधि के नाम पर अवैध वसूली कर रही है सरकार-रविंद्र भारती*

शमरोज खान सूरजपुर
सूरजपुर:-भारतीय जनता युवा मोर्चा सूरजपुर शहर मंडल ने बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर बिजली विभाग का घेराव कार्यक्रम भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती, शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मंडल कार्यक्रम प्रमुख राजेश साहू ,युवा मोर्चा अध्यक्ष शहर किसन देवांगन ग्रमीण कैलास गुप्ता की उपस्थिति में किया.

गौरतलब है की भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने सर्वप्रथम बिजली विभाग के सामने दरी में बैठकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया जिसमे भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती ने प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल पर तंज कस्ते हुए कहा छत्तीसगढ़ को कांग्रेस की एटीएम की तरह चला रहे हैं जिसमें छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता पिस रही है आए दिन जब इनको चुनावी मुद्दों में पैसा खर्च करना रहता है तो हर तरीके से यह बढ़ोतरी और भ्रष्टाचार का काम करते हैं इनके चुनावी मुद्दों में एक भी मुद्दा पूर्ण रूप से पूरा नहीं हुआ है साथ ही छत्तीसगढ़ का युवा महिला किसान वर्ग कर्मचारी वर्ग छले जा रहे हैं बिजली बिल हाफ का वादा कर सुरक्षा निधि के नाम पर अवैध वसूली कर रही है सरकार तो वही भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने भूपेश बघेल पर ताना कसते हुए कहा कि आए दिन भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम भूपेश सरकार कर रही है इनके नेता मंत्री भी भ्रष्ट हो चुके हैं सरकार के 4 साल पूरे हो गए और उन्होंने एक भी वादों को पूरा नहीं किया जिसमें बिजली बिल से आम जनता काफी परेशान है और युवा मोर्चा के बैनर तले हमने प्रदर्शन का कार्यक्रम किया है कांग्रेस सरकार को गरीबों की आह लगेगी ना फ्रिज, ना टीवी, ना ऐसी फिर भी दोगुना बिजली बिल आने वाले समय में इनको आम जनता कुर्सी से उखाड़ फेंकने का काम करेगी भाजपा नेता राजेश साहू ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल को नकारा है साथ ही कहा छत्तीसगढ़ की आम जनता को सड़क पर बैठने के लिए मजबूर कर रहे हैं आने वाले 2023 के चुनाव में हम इसे उखाड़ फेंकने का काम करेंगे भाजयुमो मंडल प्रभारी राजेश साहू ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कांग्रेस सरकार को फर्जी सरकार कहा है और कहा कि जब-जब मौका मिला तब-तब देश और राज्य को लूटने का काम किया है ऐसे ही प्रदर्शित 2018 से अब तक का है जिसमें लुटेरों का मुखिया भूपेश बघेल है भाजयुमो मंडल अध्यक्ष किशन देवांगन ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आने वाले समय में हम प्रदेश सरकार के खिलाफ और इनके अनियमितताओं के खिलाफ और भी प्रदर्शन करेंगे. जिस प्रकार से बिजली बिल में बढ़ोतरी कर इन्होंने आम जनता को रुलाने का काम किया है आने वाले समय में हम और भी अनियमितताओं को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं भाजयुमो शहर मंडल महामंत्री संस्कार अग्रवाल ने भूपेश बघेल पर व्यंग करते हुए कहा भूपेश बघेल झूठे वादों के साथ सरकार में आया है इस नीति को जनता पहचान चुकी हैं जिसका पुरजोर विरोध करते हुए जनता दिखाई दे रही है चाहे युवा वर्ग हो, चाहे किसान वर्ग हो, चाहे महिला वर्ग सभी इनके चोचले बाजी को समझ चुके हैं भूपेश बघेल प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं सबसे बड़ा लबरा है और आने वाले समय में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी तत्पश्चात भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने बिजली विभाग का घेराव करते हुए जोरदार नारेबाजी के साथ बिजली विभाग पर ताला जड़ने का काम किया.

इस दौरान कार्यक्रम में भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल, जिला मंत्री एवं मंडल कार्यक्रम प्रभारी राजेश साहू, भाजपा महामंत्री आनंद सोनी, अरविन्द मिश्रा, पार्षद अजय सिंह, राजेश साहू, सूरजपुर मंडल अध्यक्ष किशन देवांगन, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, भाजयुमो शहर महामंत्री संस्कार अग्रवाल, ग्रामीण महामंत्री राजेश राजवाड़े, सुरेंद्र राजवाड़े, शिवनंदनपुर महामंत्री शांतनु सिंह चौहान, महिला मोर्चा महामंत्री अनीता मिश्रा, लालसाय विश्वकर्मा, त्रिपुरारी साहू, दिलीप साहू, संजू सोनी, राकेश महाराज, पंकज सोनी, नितिन सोनी विक्की रवि, विनय देवांगन, रोहित साहू, प्रभाकर नाथ, सूरज देवांगन, अमालाल देवांगन, पारस सिंह, अजय सारथि, जोगेश्वर बैगा, चंकी देवांगन, तिलक राजवाड़े, मोहन देवांगन, दिनेश पांडे, राहुल सिंह, संदेश प्रताप, महेंद्र सिंह राजेंद्र राजवाड़े सहित काफी संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.