रामानुजनगर में स्काउट/गाइड के द्वितीय सोपान शिविर हुवा सम्पन्न…..

 

 

* स्काउट गाइड से छात्रों में सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है:- पंडित भारद्वाज *


सूरजपुर
/ रामानुजनगर* भारत स्काउट गाइड जिला संघ सूरजपुर के पदेन कमिश्नर विनोद कुमार रॉय के निर्देशानुसार विकासखण्ड रामानुजनगर में तीन दिवसीय भारत स्काउट/गाइड द्वितीय सोपान शिविर दिनांक 22.11.2022 से 24.11.2022 तक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सरईपारा में आयोजित किया गया। इस शिविर का उद्घाटन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पदेन सहायक जिला आयुक्त पण्डित भारद्वाज  के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जन शिक्षक जय प्रकाश बरेठा की भी उपस्थिति रही।

ज्ञात हो कि भारत स्काउट गाइड के द्वारा सभी विकास खंडों में स्काउट गाइड के छात्रों के लिये द्वितीय सोपान का आयोजन किया जाता है। जिसमें शामिल होकर स्काउट गाइड के छात्र बेसिक जानकारी सीखते हैं।
शिविर के द्वितीय दिवस शिविर ज्वाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज साहू, कार्यक्रम के अध्यक्ष यादवेन्द्र दुबे, विशिष्ट अतिथि चंद्र विजय सिंह, शिव सिंह, अजीत गुप्ता, चन्द्रकेशमणि शर्मा सरपंच प्रतिनिधि सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

* ये है द्वितीय सोपान शिविर के महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम.

द्वितीय योपना के सभी पाठ्यक्रम उद्देश्य स्वरूप, प्रतिज्ञा, स्काउट/गाइड नियम, खोज के चिन्ह, सैल्यूर, गणवेश, बैज परिचय, ध्वज शिष्टाचार, टोली पद्धति, दीक्षा, बी.पी. सिक्स, हाथ एवं सीटी के संकेत, गांठे एवं सर्वधर्म प्रार्थना को तीन दिवस के भीतर शिविर संचालक नंदकुमार सिंह, सहायक मण्डल आनंद साहू, मो० जाकीर हुसैन, धनसरी राजवाड़े, नरेन्द्र भगत, सुक्लाल यदू, रामलाल साहू, लुकेश्वर सिंह, विजया सिंह, रूकमणि सिंह एवं सहयोगी प्रभारीगण के सहयोग से सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। इस शिविर में विभिन्न विद्यालयों से 92 स्काउट्स / गाइड्स / रोवर्स / रेंजर्स शामिल थे। इस कार्यक्रम का संचालन विकासखण्ड सचिव विजेन्द्र साहू ने किया।