जल जीवन मिशन के तहत हर घर पानी , कुआ, डबरी जाने से मिली निजात…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला सूरजपुर विकासखण्ड-प्रतापपुर के ग्राम पंचायत धरमपुर में शत् प्रतिशत नल से जल सुचारू रूप से प्रारंभ किया गया। सूरजपुर जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्रामों में हर घर नल से जल पहुंचाने का कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिसमें से जिले के विकासखण्ड-प्रतापपुर के ग्राम पंचायत धरमपुर में लगभग 271 परिवार निवासरत है, जिसमें जल जीवन मिशन के तहत 271 परिवारों में जल जीवन मिशन योजनांतर्गत नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जा रहा है।

विभाग द्वारा ग्राम में सभा आयोजित कर ग्रामवासियों से चर्चा की गई, जिसमें ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पूर्व में पेयजल हेतु ग्राम में स्थित कुआ, डबरी एवं अन्य ग्रामों के पेयजल स्त्रोतों से पेयजल प्राप्त किया जा रहा था। जिससे आये दिन ग्रामवासियों में बिमारियों का भय बना रहता था परंतु जल जीवन मिशन के आने से ग्राम में नल के माध्यम शुद्ध पेयजल प्राप्त हो रहा है जिससे ग्रामवासी बहुत प्रसन्न एवं लाभान्वित नजर आयें ग्राम पंचायत घरमपुर के हितग्राहीयों ने बताया कि उनके घर में जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन लग जाने से उन्हें पानी लेने कुएं डबरी एवं पेय जल के लिए दूसरे किसी ग्रामों में जाने की जरूरत नहीं पड़ती है जिससे अब उनके पानी की समस्या दूर हो गई है और अब जो समय बचता है, उसमें यह दूसरा कार्य कर लेते है। ग्राम पंचायत धरमपुर में जल जीवन मिशन योजना के तहत स्कूल एवं आंगनबाडी केन्द्रों में भी शतप्रतिशत नल से जल सुचारू रूप से प्रारंभ किया गया।