गौठान परिसर में पैरादान करने वाले पांच किसानों को पुष्प माला श्रीफल देकर किया गया सम्मानित……

 

 

* दृष्टिहीन सुरेश तिवारी ने पैरादान कर मिसाल पेश किया.

शमरोज खान सूरजपुर
सूरजपुर / कलेक्टर इफ्फत आरा एव जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, उपसंचालक कृषि  कोसले के निर्देशन व मार्गदर्शन में आज प्रतापपुर जनपद पंचायत के कृषि स्थायी समिति के अध्यक्ष सुरेश आयाम, जनपद सदस्य बगड़ा रामाधीर, गौठान समिति अध्यछ  बिशुन राम, सरपंच प्रतिनिधि कैलाश पैकरा के उपस्थिति में गौठान परिसर में पैरादान करने वाले 5 किसानों को पुष्प माला व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। डियनसय विसुन राम श्रीदयल अमलेश दो ट्रैक्टर प्रदान किया गया। इसी तरह सुरेश तिवारी जो आँखों से विकलांग है, देख नही सकते, परन्तु उन्होंने भी पशुओं के लिए पैरादान कर अनूठा मिसाल पेश किया।

गौठान नोडल अभिषेक सिंह ने बताया की पिछले मीटिंग में दिये गये निर्देशानुसार सिर्फ आदर्श गौठान जो पहले से विकसित है, उनको फोकस न कर छोटे व पहुंचविहीन गौठनों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किया जाय, ताकि वहा भी पशुपालक व किसानों द्वारा गोधन योजना का लाभ ले सके, इसके साथ साथ किसानों को निशुल्क मसूर बीज का मिनी किट वितरित किया गया। आज के कार्यक्रम में प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अचल राजवाड़े व सीईओ जनपद पंचायत मो निजामुदिन का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।