शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में किया गया सेक्टर स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन….

शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में किया गया सेक्टर स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

उच्च शिक्षा विभाग रायपुर द्वारा शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में सेक्टर स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग के 14 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में सेक्टर स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एन. के. देवांगन कि उपस्थिति में किया गया। सेक्टर स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता महिला वर्ग में हॉली क्रॉस कन्या महाविद्यालय बलरामपुर प्रथम तथा श्री सांई बाबा आदर्श महाविद्यालय अंबिकापुर द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रकार पुरूष वर्ग में श्री सांई बाबा आदर्श महाविद्यालय अम्बिकापुर प्रथम तथा शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही। विजेता प्रतिभागी 30 नवम्बर से 1 दिसम्बर 2022 तक शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
इस अवसर पर ओमशरण शर्मा, एन. के. सिंह, डॉ. एस.एन. साहू, डॉ. अश्वनी विश्वकर्मा सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर