मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत् 24 हजार 211 लोग हुए लाभान्वित, जिले में 02 मोबाईल मेडिकल यूनिट से मिल रही निःशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा….

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत् 24 हजार 211 लोग हुए लाभान्वित,
जिले में 02 मोबाईल मेडिकल यूनिट से मिल रही निःशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

राज्य सरकार के मंशानुरूप कलेक्टर विजय दयाराम के. निर्देशन में जिले में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अब तक 24 हजार 211 लोग लाभान्वित हुए हैं। इस योजना के तहत आज जिले के हर वर्ग के लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य, टेस्ट लैब की सुविधा मिल रही है। मोबाईल मेडिकल यूनिट द्वारा जिले के शहरी स्लम क्षेत्रों के गली-मोहल्लों में शिविर लगाकर लोगों के लक्षण के आधार पर जांच कर दवाई दी जाती है, जिससे लोगों को छोटी-छोटी बीमारी के ईलाज के लिए अस्पताल नहीं जाना पड़ता। नगर पालिका परिषद बलरामपुर एवं नगर पंचायत रामानुजगंज, वाड्रफनगर तथा नगर पंचायत कुसमी एवं राजपुर में एक-एक मोबाइल मेडिकल यूनिट से कैम्प लगाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत जिले में कुल 2 मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा प्रतिदिन निःशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है। दोनों एमएमयू से प्रतिदिन औसतन 60 लोगों का स्वास्थ्य जांच सह उपचार किया जा रहा है। एमएमयू का संचालन चिन्हांकित स्लम एरिया में प्रतिदिन प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 4.00 बजे तक किया जाता है। इसमें कुल 41 प्रकार के स्वास्थ्य जांच के लिए लैब की सुविधा उपलब्ध है जहाँ निःशुल्क लैब टेस्ट कर तत्काल रिपोर्ट दिया किया जाता है। 20 नवम्बर 2022 तक शहरी क्षेत्रों में कुल 366 कैम्प लगाकर 24 हजार 211 लोगों का निःशुल्क ईलाज किया गया है। इनमें से कुल 20 हजार 513 लोगों को ईलाज कर दवा का वितरण, 13 हजार 491 लोगों का निःशुल्क लैब टेस्ट किया गया है।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर