जिला पंचातय सीईओ ने ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश….

जिला पंचातय सीईओ ने ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण,
निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव ने विकासखण्ड बलरामपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का ग्राम पंचायत स्तर पर किये जा रहे क्रियान्वयन के साथ चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत में संचालित गतिविधियों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों का आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिला पंचातय की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव ने विकासखण्ड बलरामपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचकर डबरी निर्माण कार्य, गौठान, बाड़ी तथा गौठानों में संचालित हो रहे गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान तकनीकी अमलों और निर्माण एजेन्सी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने निर्देशित किया। सीईओ श्रीमती यादव ने डबरी निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान अधिक से अधिक संख्या में महिला श्रमिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के मजदूरी भुगतान के संबंध में जानकारी ली तथा कार्य स्थल पर पीने का पानी, छाया की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार हेतु मेडिकल कीट इत्यादि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये, साथ ही तकनीकी अमलों से निर्माण कार्य प्रारंभ करने के पूर्व तथा प्रारंभ के एक सप्ताह के अंदर नागरिक सूचना पटल बनाने को कहा। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत एरिया ऑफिसर एप में एण्ट्री किये जाने तथा एनएमएमएस के माध्यम से मनरेगा श्रमिकों का ऑनलाइन हाजिरी कार्य स्थल पर ही भरने को कहा, साथ ही श्रमिकों का मजदूरी भुगतान 15 दिवस में करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के प्रोग्रामर अनिल गुप्ता, जनपद पंचायत बलरामपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के.जायसवाल, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा सहित तकनीकी अमला उपस्थित रहे।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर