बलरामपुर कलेक्टर की पहल पर कैंसर से जुझ रही इशिता के लिए जिला अधिकारियों ने बढ़ाया हाथ, परिजनों को सौंपा 3 लाख 29 हजार का चेक….

बलरामपुर कलेक्टर की पहल पर कैंसर से जुझ रही इशिता के लिए जिला अधिकारियों ने बढ़ाया हाथ,
परिजनों को सौंपा 3 लाख 29 हजार का चेक….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

कलेक्टर विजय दयाराम के. ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बलरामपुर नगर के वार्ड क्रमांक 7 निवासी अजय ठाकुर की कैंसर पीड़ित 12 वर्षीय बेटी इशिता के उपचार के लिए, जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा एकत्र की गई राशि 3 लाख 29 हजार रूपए चेक के माध्यम से इशिता के पिता को प्रदान किया।
गौरतलब है कि इशिता बीते 1 वर्ष से कैंसर की बीमारी से जूझ रही है तथा उसका उपचार मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में जारी है। तथा इशिता के उपचार में आर्थिक तंगी रोड़ा बन रही थी, व पेशे से सैलून दुकान संचालक अजय ठाकुर अपनी बेटी इशिता के उपचार के लिए लोगों से आर्थिक सहायता की मांग कर रहे थे। वहीं इस संबंध में जानकारी मिलते ही कलेक्टर विजय दयाराम के. ने पहल करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों से इशिता के उपचार हेतु स्वेच्छा अनुरूप राशि एकत्र करने की अपील की थी, और जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा एकत्र की गई राशि 3 लाख 29 हजार रुपए चेक के माध्यम से इशिता के पिता के पिता को प्रदान की।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर