बैडमिंटन का उभरता सितारा प्रणव निगम, अण्डर 14 वर्ग में छत्तीसगढ़ में जीता गोल्ड मैडल…..

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर. प्रणव निगम जो कि स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अग्रेंजी माध्यम विद्यालय नवापारा कक्षा 8 वीं का छात्र है तथा भवानी कम्प्यूटर के संचालक नीरज निगम का पुत्र है। विगत तीन वर्षो से लगतार राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में सूरजपुर जिले का नाम रौशन करता चला आ रहा है। इस वर्ष 04 नवम्बर को बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अण्डर 14 में सरगुजा संभाग का नेतृत्व करते हुये गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। ज्ञात हो कि स्वामी आत्मानन्द छत्तीसगढ़ लेवल पर विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। उक्त प्रतियोगता का संभाग स्तरीय आयोजन मनेन्द्रगढ़ में आयोजित किया था जिसमें प्रणव निगम के द्वारा विजय प्राप्त करते हुये सरगुजा संभाग का प्रतिनिधित्व किया गया जिसका राज्य स्तरीय आयोजन बिलासपुर जिले में किया गया। प्रवण निगम के द्वारा सरगुजा संभाग की तरफ से खेलते हुये विजय का परचम लहराया और सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में पहला स्थान प्राप्त करते हुये गोल्ड मैडल प्राप्त किया। प्रवण निगम विगत तीन वर्षो से लगातार अण्डर 14 में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सूरजपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। प्रणव निगम के द्वारा अपनी जीत का श्रेय अपने माता पिता एवं कोच रॉकी लॉबा तथा विद्यालय के पी.टी.आई. बालेन्द्र साहू तथा समस्त शिक्षकों को दिया है।