भाजपा जिला अध्यक्ष बोले- बिजली बिल के नाम उपभोक्ताओं से अवैध वसूली नाजायज…..

 

 

* अवैध वसूली कांग्रेस की पुरानी संस्कृति *

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर– विद्युत विभाग द्वारा बिजली बिल के साथ अतिरिक्त सुरक्षा निधि के नाम पर मनमानी वसूली से उपभोक्ताओं मे नाराजगी देखी जा रही है।बिजली विभाग की कार्यशैली हमेशा विवादों मे रहती है कभी नए कनेक्शन के नाम मनमानी वसूली तो कभी बिल मे मनमानी राशि वसूली को लेकर उपभोक्ताओं के बीच विवाद की खबरे तो आम हो गई हैं लेकिन अभी ताजा मामला बिल के साथ तीन गुना से अधिक सुरक्षा निधि नाम पर राशि वसूली को लेकर जनता मे काफी आक्रोश है।

भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि कांग्रेस वसूली के लिए ही जानी जाती है।कोयले के कारोबार मे वसूली का काला चिट्ठा खुलने के बाद सरकार ने नया वसूली का कारोबार खोल लिया है। उन्होंने कहा कि बिजली बिल हाफ का वादा करने वाली भूपेश सरकार अब प्रदेश की जनता से सूद समेत वसूलकर करंट का तगड़ा झटका दे रही है ।उपभोक्ताओं से बिजली बिल के साथ तीन तीन गुना सुरक्षा निधि के अवैध वसूली की जा रही है जबकि नियमानुसार उपभोक्ता नए कनेक्शन लेने के दौरान ही सुरक्षा निधि जमा कर कनेक्शन प्राप्त करता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि विभाग के अधिकारी कर्मचारी बढे़ बिजली बिल के मामलों का निराकरण न कर टाल मटोल कर रहे है जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।