पैन इंडिया अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंडारी में किया गया विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन…. 

पैन इंडिया अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंडारी में किया गया विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन…. 
वाड्रफनगर  ,,, अब्दुल रशीद
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली के द्वारा चलाए जा रहे पैन इंडिया अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर सिराजुद्दीन कुरैशी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती रेशमा बैरागी के मार्गदर्शन में तथा तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष सतीश कुमार खाखा के द्वारा शासकीय बालक छात्रावास वाड्रफनगर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर जागरूक किया गया। जिसमें नेशनल लोक अदालत के संबंध में उसके लाभ के बारे में जानकारी,गुड टच बेड टच, दैनिक जीवन में उपयोगी कानूनी जानकारी, टोल फ्री न. 15100 , बच्चों के अधिकार के संबंध में जानकारी, मोटर दुर्घटना तथा बाल विवाह” के संबंध में जानकारी देते हुए निशुल्क विधिक सेवाओ के बारे में बताते हुए साथ ही  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। 
इस दौरान  अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति वाड्रफनगर सतीश कुमार खाखा, पीएलवी नेहा कुशवाहा, स्कूल के प्राचार्य तथा शिक्षकगण तथा बच्चे उपस्थित थे। अंत में हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य अरुण जायसवाल के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर